MP DGP Meeting : लव जेहाद पर मोहन की पुलिस का एक्शन, अब खैर नहीं

MP DGP Meeting : लव जेहाद पर मोहन की पुलिस का एक्शन, अब खैर नहीं

MP DGP Meeting : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। बीते बुधवार को भोपाल में डीजीपी कैलाश मकवाना और भोपाल पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी बैठक ली। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और कड़े निर्देश् दिए गए। बैठक में तय किया गया है कि सोशल मीडिया पर लव जेहाद या सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने को लेकर कोई पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन होगा। 

विंग रखेगा 24 घंटे नजर

पुलिस कमिश्नर भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम की विंग 24 घंटे नजर रखेगी। कोई भी  यदि किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इधर, शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों से पुलिस का समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है।

नहीं बरती जाएगी कोताही

स्कूल और कालेजों के आसपास पुलिस की गश्ती बढ़ाई गई है। एडीसीपी हैडक्वार्टर को नोडल अफसर बनाया गया है जो इस तरह के मामलों की मॉनिटरिंग करेंगी। लव जेहाद से जुड़े प्रकरणों में होने वाली कार्यवाही की भी सतत समीक्षा की जा रही है। थाना प्रभारियों को निर्देश  दिए गए हैं कि वे अपने इलाके में पुलिसकर्मियों की मौजदूगी को सुनिश्िचत कराएं। इसके किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।  

बैठक में सोशल मीडिया को लेकर था फोकस

दरअसल, डीजीपी केलाश मकवाना ने मंगलवार को भोपाल पुलिस और पड़ोसी जिलों के पुलिस अफसरों की एक बेठक ली थी। इस दौरान उन्होने सोशल मीडिया पर लव जेहाद और सांप्रदायिकता से जुड़ी पोस्ट  को लेकर अफसरों को विशेष निर्देश दिए थे। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों से पुलिस को समन्वय स्थापित करने को कहा था। साथ ही अफसरों को ताकीद किया था कि  पुलिसकर्मी फील्ड में दिखने चाहिए। पुलिस अफसरों ने डीजीपी के सामने क्राइम के आंकड़ों का एक प्रजेंटेशन भी दिया था। जिसमें उन्होने महिला सुरक्षा सहित गंभीर प्रकार के अपराधों को लेकर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे।


संबंधित समाचार