होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Dabra News : कोचिंग संस्थाओं के सामने मनचलों का आतंक, छात्राओं से मारपीट और छेड़खानी

Dabra News : कोचिंग संस्थाओं के सामने मनचलों का आतंक, छात्राओं से मारपीट और छेड़खानी

राजेश सोनी, डबरा : शहर के कमलेश्वर कॉलोनी क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों के बाहर मनचलों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने से छात्राओं और स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कई बार शिकायत के बावजूद भी पुलिस की कार्रवाई न के बराबर नजर आती है। इसी बीच 2 दिसंबर को एक मनचले ने कोचिंग से निकलती छात्रा पर हमला कर दिया। यह पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया। 

CCTV में दिखी मारपीट

जानकारी के अनुसार, छात्रा जैसे ही क्लास से बाहर निकली, आरोपी युवक ने अचानक उस पर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। उसने छात्रा का गला दबाने की कोशिश की और थप्पड़ भी मारा। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत लड़की को छुड़ाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी युवक इससे पहले भी छात्रा को परेशान करता रहा है। कई बार उसे रोका भी गया, लेकिन मनचले की हरकतें कम नहीं हुईं और इस बार उसने सीधे मारपीट कर डाली।

सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद अभिभावकों और क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि कोचिंग संस्थानों के बाहर लंबे समय से मनचलों का आतंक जारी है, लेकिन पुलिस की गश्त और कार्रवाई बेहद कमजोर है। लोगों का यह भी कहना है कि यदि समय रहते ऐसे युवकों पर कड़ा शिकंजा नहीं कसा गया, तो भविष्य में किसी बड़ी वारदात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

घटना के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी युवक पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कोचिंग संस्थानों के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है।


संबंधित समाचार