होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

स्टील कारोबारियों के 45 ठिकानों पर मिली 7 करोड़ नकदी, 18 लॉकर्स की जांच जारी

स्टील कारोबारियों के 45 ठिकानों पर मिली 7 करोड़ नकदी, 18 लॉकर्स की जांच जारी

रायपुर। स्टील कारोबारियों के यहां चल रहे आयकर छापा में आईटी अफसरों को कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों से नकदी सात करोड़ रुपए के साथ 18 बैंक लॉकर मिले हैं छापे में परिसरों की संख्या 40 से बढ़कर 45 पहुंच गई है। गुरुवार को पांच नए ठिकानों को चिन्हांकित कर आईटी अफसरों ने वारंट जारी किया।

टैक्स चोरी और अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर कारोबारियों के यहां आयकर विभाग के दो सौ अफसर, कर्मियों की टीम ने गुरुवार को रायपुर की आवासीय कालोनी तथा आद्योगिक क्षेत्र में दबिश देकर 40 कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी थी। पहले दिन आयकर अधिकारी कंप्यूटर हार्ड डिस्क, लेनदेन रजिस्टर और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच में जुट गए। कार्रवाई के दौरान ही कारोबारियों से संबंधित और पांच लोगों के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद उन ठिकानों पर आयकर के अफसर रेड मारने पहुंचे।

बोगस बिलिंग के पेपर मिले

सूत्रों के मुताबिक, कारोबारियों के ठिकानों से करोड़ों रुपए की बोगस बिलिंग के साथ लूज पेपर मिले हैं। ज्यादातर बोगस बिलिंग दूसरे राज्य के कारोबारियों के नाम से काटे जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है। जिन लोगों तथा फर्म के नाम से बोगस बिलिंग की गई है, आयकर अफसरों ने उन्हें भी जांच के दायरे में लिया है। जिन फर्मों के नाम से बोगस बिलिंग की गई है, आयकर अधिकारी छापे की कार्रवाई पूरी करने के बाद उन फर्मों के बारे में जानकारी जुटाएगी।

ब्लैक मनी प्रापर्टी में निवेश

सूत्रों के मुताबिक, कारोबारियों द्वारा आईटी रिटर्न जमा करने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने के साक्ष्य मिले हैं। बताया जा रहा है, कारोबारियों ने अपने करोड़ों रुपए की अघोषित आय को प्रापर्टी में निवेश किया है। अघोषित आय के प्रापर्टी में निवेश करने की जानकारी मिलने के बाद आयकर अफसर अब कारोबारियों की प्रापर्टी के पेपर तथा आय के स्त्रोत के बारे में जांच कर रहे हैं।


संबंधित समाचार