भोपाल : मध्य प्रदेश सहित देशभर में पिछले कुछ दिनों से हवाई सेवा प्रभावित है। जिसकी वजह से यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानी हो रही है। देश के बड़े एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सफर न कर पाने और यात्रा में हो रही देरी के चलते लोगों में जहां एक तरफ आक्रोश है। तो वही दूसरी तरफ इंडिगो एयरलाइन ने आज भी मध्य प्रदेश के विभिन शहरों के लिए 65 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। इंडिगो एयरलाइन की सेवा न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि हैदराबाद, पुणे, बंगलुरु और दिल्ली में भी प्रभावित हुई है।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद में भी सेवा प्रभावित
दरअसल, इंडिगो एयएलाइन में क्रू मेंबर्स और ऑपरेशन से जुड़ी दिक्कतों की वजह से पिछले कुछ दिनों से हवाई सेवा प्रभावित चल रही है। इसी के चलते आज इंदौर से 44, भोपाल से 18 और जबलपुर से 5 उड़ानें रद्द की गई है। सेवाएं कब तक प्रभावित रहेगी फ़िलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इंदौर-भोपाल, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद सहित कई एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल है।
समस्या कब ठीक होगी पता नही
इस संबंध में इंडिगो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि यह समस्या कब तक ठीक होगी। फिलहाल यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें और वैकल्पिक व्यवस्था रखें। बता दें कि आज भोपाल से दिल्ली के लिए 3, दिल्ली से भोपाल 3, भोपाल से बैंगलुरु 2, बैंगलुरु से भोपाल 2, भोपाल से मुंबई 1, मुंबई से भोपाल 1, भोपाल से पुणे 1, पुणे से भोपाल 1, भोपाल से गोवा 1 और गोवा से भोपाल की 1 फ्लाइट कैंसिल की गई है.