रायपुर: मानसून सत्र के दूसरे दिन को लेकर उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि, हर दिन सदन में गंभीर चर्चा हो रही है, युक्तियुक्तकरण पर गलतफहमी फैलाई जा रही है, ना कोई पोस्ट खत्म हुई, ना स्कूल बंद हुआ है, पहले हजारों स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक था, सैकड़ों स्कूलों में शिक्षक ही नहीं थे. लेकिन अब जब शहरी क्षेत्र से शिक्षकों को भेजा जा रहा है तो परेशानी हो रही है.यह कठोर निर्णय शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लिए गए हैं.
अगर शासन है, तो सुदर्शन भी है:
इसके आगे उन्होंने भूपेश बघेल की सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, विष्णुदेव साय की सरकार में किसी को डरने की जरूरत नहीं, न्यायपूर्ण तरीके से हर विषय को समझा जाएगा, जो भी मसला है, वह पिछली सरकार का है. हर मामले में पूरी कार्रवाई हुई है, कुछ भी नहीं छुपाया गया है. अगर शासन है, तो सुदर्शन भी है, किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है,
अंतरिक्ष यात्री सुधांशु की आज धरती वापसी:
वहीं अंतरिक्ष यात्री सुधांशु शुक्ला की आज धरती पर वापसी होगी. इस मामले पर बोले डिप्टी सीएम ने कहा कि, भारत के लिए गर्व का विषय है, सभी भारतवासियों को बहुत-बहुत बधाई. जैसे लोग कहीं घूमने जाते हैं, वैसे ही भविष्य में अंतरिक्ष में जाएंगे, जब मैं वीडियो देखता हूं तो मन करता है कि मैं भी जाऊं.