मुरैना: मध्य प्रदेश की जमीन इन दिनों खूब खजाना उगल रही है। आए दिन खोदाई में कही हीरे मिल रहे, तो कही सोना। इसी कड़ी में मुरैना में आज खोदाई के दौरान मजदूरो को पुराने जमाने के दो दर्जन से अधिक चांदी के सिक्के मिले है। यह सिक्के 25 पैसे के साइज के है। जिनका वजन करीब 500 ग्राम के आस पास का बताया जा रहा। खजाना मिलने की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और सिक्कों को जब्त किया।
सागौरिया गांव में मिला सिक्का
बता दें कि ये खजाना मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के सागौरिया गांव में मिला है। जहां पूर्व सरपंच संतोषी लाल धाकड़ अपने पुराने घर के पास हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए खोदाई करवा रहे थे। इस दौरान मजदूरों के हाथ 45 चांदी के सिक्के लगे। सिक्कों के ऊपर उर्दू और फारसी में अक्षर अंकित है. इन लिखावट को देखकर प्राचीनता समझी जा रही है कि ये कितने साल पुराने हो सकते है।
25 पैसे के साइज के है सिक्के
खोदाई में जमीन से मिले 45 चांदी के सिक्के, 25 पैसे के साइज के है. हर सिक्के का वजन लगभग 8-10 ग्राम आका गया है. जिस हिसाब से कुल 45 सिक्के 500 ग्राम के बताए जा रहे। जमीन से सिक्के निकलने से पहाड़गढ़ क्षेत्र में हल्ला मच गया। सिक्कों की झलक पाने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सिक्के कितने पुराने और किस धातु के बने है इसका पता लगाने का प्रयास प्रशासन कर रही है।