Shivraj Singh : रायसेन जिले में आज एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जहां बीईएमएल (BEML) की नई इकाई की आधारशिला रखी, वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में बड़ी वित्तीय मदद का ऐलान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मध्यप्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 1,156 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राशि सीधे किसानों को उनकी फसल हानि की भरपाई के रूप में दी जा रही है, ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।
30 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
उन्होंने आगे बताया कि पूरे देश के करीब 30 लाख किसानों को इस योजना के अंतर्गत लगभग 3,200 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। “यह सरकार किसानों की है, और उनके कल्याण के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे,” उन्होंने कहा। शिवराज सिंह ने स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि आगामी 15 अगस्त और दीवाली जैसे पर्व 'स्वदेशी संकल्प' के साथ मनाए जाएंगे।
रायसेन मेरी कर्मभूमि
उन्होंने रायसेन के प्रति अपने पुराने जुड़ाव को याद करते हुए कहा, “यह मेरा कर्मभूमि जैसा स्थान रहा है। मैंने यहां पाँव-पाँव चलकर और साइकिल से यात्रा करते हुए राजनीति की शुरुआत की थी।” उन्होंने यह भी बताया कि मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र से अब प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग ₹20,000 करोड़ का निर्यात हो रहा है, जो प्रदेश के औद्योगिक विकास की तस्वीर बदल रहा है।