मैनपाट: भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों को जनता के दिलों राज करने का मंत्र दिया।उन्होंने कहा, लंबे समय तक अगर आप जनता की सेवा करना चाहते हैं और सांसद, विधायक बने रहना चाहते हैं तो आपको जनता के हितों के बारे में सोचना पड़ेगा, जनता के ज्यादा से ज्यादा करीब रहना होगा। जनता के सुख दुख में साथ देने वाला नेता ही जनता के दिलों में राज करता है। दूसरे दिन के सत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विकसित छत्तीसगढ़ और चुनौती पर अपनी बात रखी. बोले बुधवार को होने वाले समापन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आना रद्द हो गया है। अब समापन भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष करेंगे।
व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं पर किया काम:
समापन सत्र में प्रदेश के महापौर और जिला पंचायतों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खासकर नए विधायकों और सांसदों को यह बताया कि वे कैसे लंबे समय तक जनता से जुड़कर उनके करीब रहकर लगातार जीत सकते हैं। चौहान ने कहा, भाजपा के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का सिद्धांत दिया यह सिद्धांत समस्त भारतीय दर्शन का निचोड़ है। इसका मूल यह है कि सभी को एक मानकर आम आदमी से प्रधानमंत्री तक एक जाकर होकर उनके सुख के लिए कार्य करना ही शासन का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि न केवल हमने व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं पर काम किया है अपितु खेलो इंडिया, कला, संस्कृति खेल इत्यादि कार्यक्रम के माध्यम से जनता के मनसुख की चिंता भी हमारी सरकार ने की है।
महापौर और जिपं अध्यक्ष भी रहेंगे समापन:
सत्र में प्रदेश के दस नगर निगमों के भाजपा के महापौर और प्रदेश के सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल होंगे। सभी मंगलवार की रात को अंबिकापुर पहुंचे हैं। अब बुधवार को सभी दोपहर तक मैनपाट पहुंचेंगे और समापन में शामिल होंगे। इनको सिर्फ समापन में रहने के लिए ही बुलाया गया है। समापन सत्र से पहले आरएसएस के अभय राम हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन एवं शताब्दी वर्ष योजना पर बात करेंगे। उल्लेखनीय है आरएसएस इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है और इसको लेकर क्या होना है, उसकी जानकारी भी वे साझा करेंगे। बीएल संतोष का एक जिज्ञासा समाधान सत्र होगा। इसमें वे किसी भी तरह की जिज्ञासा का समाधान करेंगे। इसके बाद वे समापन सत्र के मुख्य अतिथि भी रहेंगे। इसी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय का भी एक सत्र होगा।
विधायक-सांसद और दक्षता से काम करेंगे :
प्रशिक्षण वर्ग पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैनपाट के उल्टा पानी में एक पेड़ मां के नाम योजना में बरगद का पेड़ लगाने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, भाजपा अकेली पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देती है। भाजपा वैचारिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का काम करती है। अभी पूरे देश में हमारे सांसद और विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग हो रहे हैं। प्रशिक्षण वर्ग में वैचारिक विषय भी है एकात्म मानव दर्शन भी है। सांसद, विधायक अपने क्षेत्र में बेहतर काम को कैसे करें इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। सरकार की योजनाएं उनका लाभ जनता को कैसे मिले, प्रचार और प्रसार कैसे हो इस पर भी काम हो रहा है। व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों पहलुओं पर विषय रखे गए हैं, जिसका लाभ सांसद विधायकों को मिलेगा। अब सांसद, विधायक और दक्षता के साथ काम करेंगे।
सोशल मीडिया पर आक्रामक तरीके से विपक्ष पर करें हमलाः तावड़े
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के भी तीखे तेवर नजर आए। उन्होंने विधायकों, सांसदों को नसीहत देते हुए कहा, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना अच्छा है. लेकिन फोटो पोस्ट करने से ज्यादा ध्यान विपक्ष पर हमला करने पर देना चाहिए। उन्होंने कहा, भाजपा के बड़े नेताओं को लेकर किए विपक्ष के नेताओं के पोस्ट पर आक्रमक तरीके से जवाबी हमला करें। सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वाले विधायकों, सांसदों को फॉलोअर्स बढ़ाने और सक्रिय रहने को कहा।
सीएम ने कहा- जनता के दिलों में बनी हमारी छाप
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विकसित भारत विकसित छतीसगढ़ अवसर और चुनौती विषय पर कहा, सरकार के कोई कार्य ऐसे होते हैं, जिनसे उनकी पहचान बनती है। छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद हमने कई ऐसे कार्य किए हैं. जिससे जनता के दिलों में हमारी छाप बन चुकी है।