होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : बारिश के चलते MP के इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, कलेक्टर ने आदेश किया जारी

MP NEWS : बारिश के चलते MP के इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, कलेक्टर ने आदेश किया जारी

सीहोर : मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तो वही अधिकतर जगहों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन जहां अलर्ट मोड पर है। तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के कई स्कूलो में बारिश के चलते अवकाश भी घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते सभी स्कूल  29 एवं 30 जुलाई 2025 को बंद रहेंगे। यह आदेश फ़िलहाल अशोकनगर कलेक्टर और सीहोर कलेक्टर द्वारा जारी किया  है। 

 नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद 

आदेश जारी करते हुए अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह  ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 29 और 30 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी स्कूल  29 और 30 जुलाई को बंद रहेंगे। इसमें नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के स्कूल और मदरसे शामिल हैं। 

30 जुलाई को सभी स्कूल रहेंगे बंद 

तो वही सीहोर जिले में भी लगातार हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बालागुरु के. के आदेशानुसार दिनांक 29 और 30 जुलाई को जिले में संचालित सभी प्ले स्कूल,आंगनवाड़ी , शासकीय,अशासकीय, सीबीएसई विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।


संबंधित समाचार