रायपुर। हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के फरार होने के बाद पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब फरार आरोपी रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, रोहित तोमर फरार रहने के दौरान लगातार अपने परिजनों के संपर्क में था, जिसके सबूत पुलिस को मिले हैं। यही नहीं, भावना की भी संलिप्तता अपराध में सामने आई है, जिसे लेकर जांच एजेंसियां अब गहराई से पूछताछ कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र तोमर की पत्नी सुब्रा तोमर पहले से रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है। पुलिस अब तोमर बंधुओं के नेटवर्क और सहयोगियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।