कारोबारी मस्क के स्टारशिप में बड़ा हादसा: टेस्टिंग के दौरान धमाके के साथ फटा रॉकेट, आग बुझाने का काम जारी... 

कारोबारी मस्क के स्टारशिप में बड़ा हादसा: टेस्टिंग के दौरान धमाके के साथ फटा रॉकेट, आग बुझाने का काम जारी... 

वाशिंगटन: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क का स्टारशिप-36 रॉकेट टेक्सास के स्टारबेस टेस्टिंग साइट पर अचानक धमाके के साथ फट गया। इसकी लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया। ये धमाका भारतीय समयानुसार 19 जून को सुबह करीब 09:30 बजे हुआ। ये धमाका उस वक्त हुआ जब स्टारशिप के 10वें टेस्ट फ्लाइट से 29 जून को होने वाले पहले रॉकेट का दूसरा स्टैटिक फायर टेस्ट किया जा रहा था। 

आग के गोले में बदला रॉकेट:

इस टेस्ट में जमीन पर ही रखकर उसके रॉकेट के इंजन को चालू किया जाता है, ताकि  लॉन्च के समय कुछ गड़बड़ ना हो। लेकिन रॉकेट के ऊपरी हिस्से में जहां फ्यूल टैंक होता है वहां पर टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले अचानक विस्फोट शुरू हुआ। देखते ही देखते पूरा रॉकेट आग के गोले में बदल गया। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि उनके घरों की खिड़कियां हिल गईं। इस धमाके का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि रॉकेट के नोज यानी, ऊपरी हिस्से से अचानक आग की लपटें निकलती हैं और फिर पूरा रॉकेट धमाके के साथ फट जाता है।

कोई हताहत नहीं, लेकिन नुकसान बड़ा:

इस हादसे के बाद स्पेसएक्स ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सुरक्षा का पूरा इंतजाम टेस्ट साइट के आसपास पहले से ही था। आसपास के इलाकों में रहने वालों और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं किसी  को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन टेस्ट साइट के पास न जाएं,  क्योंकि अभी भी वहां सफाई और आग बुझाने का काम चल रहा है। कंपनी ने लोगों से ये खास अपील की है।  

असफलता से बेहतर बनाने की सीख:
 
बता दें कि नासा स्पेसफ्साइट यूट्यूब चैनल पर स्टारशिप-36 के टेस्ट को लाइव दिखाया जा रहा था। कमेंट्री में बताया गया कि फ्यूल लोडिंग प्रक्रिया शुरू होने के लगभग 30 मिनट बाद विस्फोट हुआ। बता दें कि एलन मस्क का सपना इंसानों को मंगल पर ले जाने का है। स्टारशिप इस मिशन का अहम हिस्सा है। वहीं इससे पहले  भी दो टेस्ट फ्लाइट्स विस्फोट हो चुकी हैं। लेकिन इस पर स्पेसएक्स ने कहा कि 'हर असफलता से सीख लेकर वे रॉकेट को बेहतर बनाएंगे'।


संबंधित समाचार