Dhaka Air Corce Plane crash: बांग्लादेश के ढाका में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। वायुसेना का ट्रेनर विमान माइलस्टोन स्कूल-कॉलेज पर गिरा। तेज धमाका हुआ। आग और धुआं-धुआं चारों तरफ फैल गया। इस हादसे में लगभग 25 छात्र, 1पायलट और 1 शिक्षक की मौत हो गई है। इसके अलावा 171 से अधिक लोग घायल हैं। और 78 लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। सरकार ने हादसे के बाद एक दिन के राजकीय शोक घोषणा कर दी है।
इस वजह से हुआ हादसा:
इस सन्दर्भ में प्लास्टिक सर्जरी के विशेष सहायक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न डॉ. सईदुर रहमान ने कहा कि परिवारों को अब तक 20 शव सौंप दिए गए हैं। वहीं बांग्लादेशी सेना में मुताबिक ये हादसा प्लेन में हुई तकनीकी खराबी के चलते हुई है। इस बीच विमान को पायलट ने आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की थी, लेकर वह स्कूल से टकरा गया, और दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हालांकि अब वायु सेना के द्वारा इस मामले को लेकर हाई-लेवल जांच शुरू हो गई है।
स्कूल परिसर में गिरा विमान:
बांग्लादेश वायुसेना का ट्रेनर विमान F-7BGI ने दोपहर एक बजकर 6 मिनट पर सोमवार को अपनी उड़ान भरी। जिसके बाद लगभग 01:30 मिनट को यह विमान क्रैश हो गया। विमान माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर पर गिरा। तुरंत आग लग गई। चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। स्कूल परिसर में विमान का मलबा बिखर गया। हादसे में स्कूल में पढ़ाई कर रहे 25 छात्रों की मौत हो गई। 1 शिक्षक और पायलट की भी जान चली गई। 171 से ज्यादा लोग घायल हैं।
यूनुस ने हादसे पर जताया गहरा शोक:
बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, "वायुसेना के सदस्य, स्कूल के छात्र, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारी सहित हादसे में जिनका नुकसान हुआ है, वह अपूरणीय है। यह देश के लिए अत्यंत दुखद क्षण है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
घटना पर PM मोदी ने शोक जताया:
इसके साथ ही हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस त्रासदी से भारत गहरा स्तब्ध और दुखी है। इसके साथ ही बांग्लादेश को उन्होंने हरसंभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि, इस दर्दनाक हादसे से वह काफी दुखी है। इसके अलावा पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी बांग्लादेश के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की किया है।
बांग्लादेश एयरफोर्स का अत्याधुनिक फाइटर जेट:
F-7BGI बांग्लादेश एयरफोर्स (BAF) का अत्याधुनिक मल्टीरोल फाइटर जेट में से एक है।चीन द्वारा निर्मित इस जेट को चेंगदू J-7 का उन्नत संस्करण पर बनाया गया है। इस फाइटर जेट को सोवियत संघ के MiG-21 की डिजाइन पर मूल रूप से आधारित होकर विकसित किया था। इस फाइटर जेट को 2011 से 2013 के बीच बांग्लादेश ने खरीदा और जिसके वायुसेना के थंडरकैट स्क्वाड्रन में इसे शामिल किया था। यह विमान ग्राउंड अटैक, समुद्री अभियानों और एयर डिफेंस जैसी कई भूमिकाएं निभाने में सक्षम है।