किम जोंग ने नार्थ कोरिया में खोला लग्जरी बीच रिसॉर्ट, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा, इन साल शुरू हुआ था निर्माण कार्य... 

किम जोंग ने नार्थ कोरिया में खोला लग्जरी बीच रिसॉर्ट, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा, इन साल शुरू हुआ था निर्माण कार्य... 

Wonsan Kalma Coastal Resort: उत्तर कोरिया के पूर्वी समुद्र तट पर अब एक लग्जरी बीच रिसॉर्ट खोला गया है. दरअसल यह रिसॉर्ट उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जो अब धरातल पर साकार हो चुकी है। खबरों की मानें तो किंग जोंग ने इस लक्जरी बीच रिसॉर्ट का उद्घाटन कर दिया है। उन्होंने देश की इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उद्घाटन मौके पर किंग जोंग अपनी पत्नी री सोल-जू और बेटी किम जू-ए के साथ हल्के फुल्के अंदाज में नजर आए। सफेद शर्ट, गहरे रंग का सूट और टाई में नजर आए किंम जोंग रिसॉर्ट में जश्न की तैयारियों की निगरानी करते देखे गए। वहीं इस उद्घाटन मौके पर किंग जोंग ने आयोजित जश्न का आनंद लिया।

परिवार के साथ शामिल हुए किम:  

मिली जानकारी के मुताबिक वॉनसन कलमा नामक इस बीच रिसॉर्ट में सिनेमा, 54 होटल, समुद्र स्नान, बीयर पब सहित कई अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. जिसका इंतजार यहां लोगों को काफी लंबे समय से था. वहीं इस रिसॉर्ट का प्रचार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अपने परिवार को करते देखा गया है. जानकारी के मुताबिक किम जोंग इस रिसॉर्ट के एक समारोह में अपनी बेटी जू एई और पत्नी री सोल जू के साथ शामिल हुईं.  

बचपन का कुछ हिस्सा बिताया: 

इसके अलावा किम जोंग ने वॉनसन में अपने बचपन का कुछ हिस्सा बिताया है. उन्होंने कहा कि, इसी जगह पर देश के कुलीन वर्ग के निजी विला बने हुए हैं, बता दें कि इस शहर को किम जोंग ने पर्यटन के लिए एक शोकेस में बदलने की कोशिश की है. वहीं इससे पहले ये क्षेत्र मिसाइल परीक्षण स्थल के रूप में उपयोग की जाती थी. सूत्रों के मुताबिक किम ने पहली बार अपने यूरेनियम कार्यक्रम की झलक पिछले साल सितंबर महीने में पूरी दुनिया को दिखाई थी। और इससे पहले उन्होंने सुसाइड ड्रोन दिखाए थे।

पूरी दुनिया में हो रही चर्चा:
  
ये हम इसलिए कर रहे है क्योंकि अक्सर ऐसे ही मौकों पर किंग जोंग दुनिया के सामने नजर आते हैं। लेकिन अभी वह उत्तर कोरिया के वॉनसन कलमा तटीय रिसॉर्ट की वजह से सामने आए हैं, दरअसल इस रिसॉर्ट के रूप में उन्होंने यहां की जमीन पर ऐसा स्वर्ग रचा है, जिसकी पूरी दुनिया में काफी चर्चा हो रही है। 

इन साल शुरू हुआ था निर्माण कार्य:

वॉनसन कलमा तटीय रिसॉर्ट का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। कोविड 19 की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई थी। लेकिन, अब यह रिसॉर्ट मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। खबरों की मानें तो एक जुलाई से यह रिसॉर्ट घरेलू पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। विदेशी पर्यटकों की बात करें तो 7 जुलाई को टूर का आयोजन किया जा सकता है।
 


संबंधित समाचार