ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज से दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉनक्लेव की शुरुआत होने जा रही है। यह कॉन्क्लेव ग्वालियर चंबल एवं सागर क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं को पहचानते हुए प्रदेश में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिसमे सीएम मोहन निवेशकों व उद्योगपतियों से रू-ब-रू होकर प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं से अवगत करा कर सीधा संवाद करेंगे।
विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में कॉन्क्लेव का आयोजन
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में किया गया है। जिसमे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। तो वही केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी विशिष्ट अतिथि होंगे। साथ ही सुप्रसिद्ध अभिनेता पीयूष मिश्रा और फैसल मलिक भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में होगी वृद्धि
“टाइमलेस ग्वालियररू इकोज ऑफ कल्चर, स्पिरिट ऑफ लेगेसी” थीम पर केन्द्रित कॉन्क्लेव पर्यटन निवेश, सांस्कृतिक धरोहर, अनुभवात्मक पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस कॉन्क्लेव से मध्य प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ साथ पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।