नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान आम जनता के लिए 3 फरवरी से खोल दिया जाएगा। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह उद्यान 31 मार्च 2026 तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। इस दौरान लोग प्राकृतिक सौंदर्य और दुर्लभ फूलों की अद्भुत प्रदर्शनी का आनंद ले सकेंगे।
अमृत उद्यान में भ्रमण की अनुमति मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में होगी। मंगलवार के दिन उद्यान के रखरखाव और साफ-सफाई के कारण इसे बंद रखा जाएगा। इसके अलावा 4 मार्च को होली पर्व के अवसर पर भी उद्यान बंद रहेगा।
समय और प्रवेश व्यवस्था
अमृत उद्यान में प्रवेश प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। प्रवेश और बुकिंग पूरी तरह निःशुल्क होगी। हालांकि, उद्यान में जाने से पहले आगंतुकों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन बुकिंग जरूरी
आगंतुक राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर जाकर पहले से बुकिंग कर सकते हैं। जो लोग बिना पंजीकरण के पहुंचेंगे, उनके लिए प्रवेश द्वार के पास स्व-सेवा पंजीकरण कियोस्क की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। आगंतुकों की एंट्री और एग्जिट राष्ट्रपति भवन परिसर के गेट नंबर 35 से होगी।
शटल सेवा की सुविधा
पर्यटकों की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। यह सेवा सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक हर 30 मिनट में संचालित होगी। बसों पर “अमृत उद्यान के लिए शटल सेवा” का स्पष्ट संकेत होगा।
फूलों की अद्भुत प्रदर्शनी
अमृत उद्यान में देशी और विदेशी फूलों की शानदार प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। यहां आगंतुकों को 12 विशेष किस्मों के ट्यूलिप, 150 से अधिक प्रजातियों के गुलाब, लिली, डैफोडिल और कई दुर्लभ विदेशी पौधे देखने का अवसर मिलेगा। फूलों की यह विविधता हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करती है।