होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार: GRAP-4 की पाबंदियां हटीं, GRAP-3 लागू

दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार: GRAP-4 की पाबंदियां हटीं, GRAP-3 लागू

दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार दर्ज किए जाने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियों को हटा लिया गया है। मंगलवार को दिल्ली का औसत AQI 378 दर्ज किया गया, जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया। हालांकि, GRAP-3 की पाबंदियां फिलहाल जारी रहेंगी।

CAQM का आदेश, पहले तीन चरण रहेंगे लागू

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आदेश जारी करते हुए कहा कि GRAP के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के तहत लागू प्रतिबंध प्रभावी बने रहेंगे। आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे सभी लागू नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि प्रदूषण का स्तर दोबारा गंभीर न हो।

17 जनवरी को लागू हुआ था GRAP-4

गौरतलब है कि 17 जनवरी को दिल्ली में वायु गुणवत्ता के तेजी से बिगड़ने के बाद GRAP-4 लागू किया गया था। उस समय प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर हो गया था और AQI लगातार बढ़ रहा था।

लगातार सुधर रहा है AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार,

18 जनवरी: AQI 440

19 जनवरी: AQI 410

20 जनवरी: AQI घटकर 378

इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली की हवा में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

कड़ी निगरानी जारी, GRAP-4 दोबारा लागू हो सकता है

CAQM ने स्पष्ट किया है कि एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। सभी संबंधित एजेंसियां GRAP के स्टेज-I, II और III के उपायों को सख्ती से लागू करेंगी, ताकि हालात फिर से बिगड़ें नहीं और GRAP-4 दोबारा लागू करने की जरूरत न पड़े।

 


संबंधित समाचार