BJP President Election 2026 : भारतीय जनता पार्टी को आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन नबीन का अध्यक्ष पद पर चयन लगभग तय माना जा रहा है और औपचारिक घोषणा कुछ ही देर में की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नितिन नबीन निर्विरोध रूप से बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं, जिनके समर्थन में कुल 37 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
हनुमान मंदिर पहुंचे नबीन
अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले नितिन नबीन ने मंगलवार की सुबह धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने सबसे पहले झंडेवालान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, इसके बाद हनुमान मंदिर में दर्शन किए और फिर बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सुबह करीब 11:30 बजे तक उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
पार्टी कार्यालय में हलचल तेज
इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मुख्यालय पहुंच रहे हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर पार्टी दफ्तर पहुंचे, वहीं बीजेपी के निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण भी कार्यालय में मौजूद हैं और पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं। नितिन नबीन के परिवार के सदस्य और उनकी पत्नी भी पार्टी मुख्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं।