Prayagraj Air Force Training Aircraft Crash: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारतीय वायुसेना (IAF) का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर शहर के बीचों-बीच एक तालाब में जा गिरा। यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में हुआ, जहां तेज धमाके जैसी आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
उड़ान के कुछ ही देर बाद बिगड़ा संतुलन:
चश्मदीदों के अनुसार, एयरक्राफ्ट सामान्य तरीके से उड़ान भर रहा था, लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते विमान तेजी से नीचे आया और सीधे तालाब में गिर पड़ा। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद छात्र और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
छात्रों ने दिखाई बहादुरी, पायलटों को किया रेस्क्यू:
घटना के वक्त केपी कॉलेज परिसर में मौजूद छात्रों ने बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी और विमान में फंसे पायलटों को बाहर निकाला। चश्मदीद पदम सिंह ने बताया “हम स्कूल कैंपस में थे, तभी रॉकेट जैसी तेज आवाज आई। दौड़कर पहुंचे तो लोग दलदल में फंसे दिखे। हम तालाब में कूदे और तीन लोगों को बाहर निकाला।”
दोनों पायलट सुरक्षित, कोई गंभीर चोट नहीं:
भारतीय वायुसेना की ओर से जारी शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह विमान रूटीन ट्रेनिंग सॉर्टी पर था। विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। इस बात से प्रशासन और वायुसेना दोनों ने राहत की सांस ली है।
मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम:
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गया। तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है और विमान को बाहर निकालने का काम जारी है, ताकि तकनीकी जांच की जा सके।
हादसे की जांच में जुटी वायुसेना:
वायुसेना और प्रशासन की संयुक्त जांच टीम हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है। शुरुआती तौर पर तकनीकी खराबी या संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनिंग उड़ानों के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी सख्ती से पालन किया जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रेस्क्यू वीडियो:
घटना का रेस्क्यू वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों और स्थानीय लोगों की बहादुरी की जमकर सराहना की जा रही है।