रेलवे का सुपर एप 'रेलवन' : टिकट से लेकर माल परिवहन की मिलेगी जानकारी

रेलवे का सुपर एप 'रेलवन' : टिकट से लेकर माल परिवहन की मिलेगी जानकारी

नई दिल्ली: रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवन ऐप का शुभारंभ कर दिया है। सीआरआईएस के 40वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर इस नई ऐप की शुरुआत की गई। रेलवन एप्लीकेशन को सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम ने ही बनाई है। सबसे पहले आपको ये बता दें कि यह ऐप एंड्रायड प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म पर है। रेलवन ऐप यात्रियों के लिए बड़े काम की हो सकती है क्योंकि ये यात्रियों की सभी जरूरी सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है।

ऐप में आर-वॉलेट सुविधा भी शामिल:

इसमें कहा गया है आर वालेट (रेलवे ई-वॉलेट) सुविधा भी इस ऐप में जोड़ी गई है। व्यूमेरिक एम पिन और बायोमेट्रिक लॉगिन जैसी आसान लॉगिन सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं। नए उपयोगकर्ताओं के लिए न्यूनतम जानकारी प्रदान करके रजिस्ट्रेशन करने का प्रावधान है, जो रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को और आसान और तेज बनाता है।

कौन-कौन सी सेवाएं:

रेल्वे टिकटिंग आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफार्म टिकट, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, यात्रा प्लानिंग, रेल मदद सेवाएं, ट्रेन में भोजन बुकिंग होगी। इसमें माल परिवहन से संबंधित पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है। यात्रियों को ऑनलाइन अनरिजर्व टिकट खरीदने की सुविधा मिलेगी। यानी अब आप रिजर्ड और अनरिजर्व ट्रेन टिकट एक ही एप्लीकेशन से कर पाएंगे।

यात्रियों के लिए वन-स्टॉप समाधान:

रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि रेलवन ऐप यात्रियों की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान है। इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को कई सेवाओं का लाभ एक ही जगह पर बिना किसी परेशानी के मिल जाएगा। इसमें कहा गया है कि इसके अलावा, माल दुलाई से संबंधित पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है। ऐप के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मंत्रालय ने कहा कि यह यूजर्स को आसान और स्पष्ट यूजर इंटरफेस के माध्यम से बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।


संबंधित समाचार