रायपुर: विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। विधायक विनायक गोयल ने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में PDS दुकानों और गोदामों की स्थिति पर सवाल किया। मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि क्षेत्र में 159 ग्राम पंचायतों में PDS दुकानें हैं, जिनमें से 134 दुकानों के अपने भवन और सह-गोदाम उपलब्ध हैं, जबकि 20 दुकानों के गोदाम नहीं हैं और 5 गोदाम निर्माणाधीन हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्टॉक की कमी पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है।
फार्च्यून फाउंडेशन को दिए गए अनुदान का मुद्दा उठा:
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक चातुरीनंद ने फार्च्यून फाउंडेशन को दिए गए अनुदान के बारे में पूछताछ की। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने राशि की जानकारी दी, लेकिन चातुरीनंद ने मंत्री के आंकड़ों और उनके प्राप्त जवाब में अंतर होने की बात कही और फाउंडेशन पर केवल कागजों में संचालित होने का आरोप लगाया। मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यदि ऐसा कुछ पाया गया तो जांच कराई जाएगी।
धान की खरीदी और भंडारण को लेकर सवाल :
धान की खरीदी और भंडारण को लेकर विधायक संगीता सिन्हा ने बालोद जिले में आंकड़ों में असमानता और खराब भंडारण के कारण धान खराब होने की समस्या उठाई। मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि धान खरीदी का डाटा निरंतर अपडेट होता रहता है और धान को उचित तरीके से संरक्षित किया जा रहा है।
एजेंसियों को दिए गए धान की मात्रा पर सवाल :
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नीलामी और सरकारी एजेंसियों को दिए गए धान की मात्रा पर सवाल किया, जिस पर मंत्री ने विस्तृत जानकारी दी। बिलासपुर जिले में धान की कमी को लेकर भी सवाल उठाए गए, जिस पर मंत्री ने कहा कि कुछ केंद्रों में कमी मिली है और FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा विधायक भैयालाल रजवाड़े ने कोरिया जिले के दिव्यांगों के आवेदन और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि सभी 21 आवेदन निराकृत कर दिए गए हैं।