होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रायपुर में 10 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार: जल्द होगी वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू, BSF को मिलेगा चार्ज

रायपुर में 10 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार: जल्द होगी वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू, BSF को मिलेगा चार्ज

रायपुर: राजधानी के टिकरापारा इलाके से पुलिस ने 10 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रहने का आरोप है। जांच में पता चला है कि इनमें से कुछ के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल सभी को कोर्ट के निर्देशानुसार हिरासत में रखा गया है। केंद्र सरकार की अनुमति के बाद, 16 से 20 जुलाई के बीच इन्हें पश्चिम बंगाल होते हुए असम ले जाया जाएगा, जहां इन्हें बीएसएफ को सौंपकर बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा।

पूरे राज्य में घुसपैठियों की पहचान कर देश से निकालने की योजना :

पुलिस का यह अभियान केवल अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को पकड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यापक स्तर पर जांच और निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। रायपुर के साथ-साथ दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ जैसे जिलों में भी ऐसे ही अभियान की योजना बनाई जा रही है, ताकि पूरे राज्य में घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जा सके।

अवैध दस्तावेज और सहयोगियों पर भी कार्रवाई:

राज्य सरकार ने अवैध इमिग्रेशन पर लगाम कसने के लिए सभी जिलों में विशेष टास्क फोर्स (STF) का गठन किया है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर दें। फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


संबंधित समाचार