होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Dabra News : डबरा मंडी गेट पर सुबह पल्लेदार, तो शाम को किसानों ने लगाया जाम 

Dabra News : डबरा मंडी गेट पर सुबह पल्लेदार, तो शाम को किसानों ने लगाया जाम 

राजेश सोनी, डबरा : डबरा कृषि उपज मंडी में धान की अधिक आवक से डबरा की यातायात व्यवस्था पर काफी असर पड़ता है,जिससे आए दिन लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। बीते बुधवार की सुबह पल्लेदारों ने मजदूरी रेट बढ़ाने को लेकर  मंडी में हड़ताल कर दी , जिससे मंडी में कामकाज पूरी तरह  बंद हो गया।

मौके पर पहुंचे sdm रूपेश सिंघई ने पल्लेदारों को समझाया पर पल्लेदार नहीं माने और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिसके चलते डबरा मंडी में हजारों की संख्या में धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी है और किसान परेशान है। गुरुवार को डबरा मंडी का अवकाश रहता है, जिसके चलते कल भी मंडी में खरीदारी बंद रहेगी।

किसान हुए आक्रोशित

वही शाम को धान ना बिकने के चलते किसान आक्रोशित हो गए और भितरवार रोड मंडी गेट के सामने जाम लगा दिया मौके पर पहुंचे दिया थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने । किसानों का कहना है कि पल्लेदारों और व्यापारियों की मनमानी के चलते हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 2 दिन होने के बावजूद भी हमारी फसल नहीं बिकी है । सूचना मिलने एक बार फिर एसडीएम रूपेश सिंघई कृषि उपज मंडी पहुंचे जहां किसानों से बात की और आश्वासन दिया कि कल छुट्टी होने के बावजूद भी खरीदी की जाएगी तब जाकर किसानों ने जाम खोला ।

मंडी परिसर में भिड़े दो किसान 

इसी बीच दो किसानों में मंडी परिसर के अंदर ही किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और किसान आपस में ही भीड़ गए जमकर चले लात घूंसे वहां पर मौजूद किसानों ने दोनों किसानों को किया अलग,  तब जाकर अलग-अलग हुए किसान । मंडी परिसर में आज सुबह से ही हंगामा चलता रहा जिसके चलते भितरवार रोड पूरी तरह बाधित रहा।


संबंधित समाचार