होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत: सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर गरमाई सियासत, महंत ने PM आवास पर की CBI जांच की मांग...

विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत: सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर गरमाई सियासत, महंत ने PM आवास पर की CBI जांच की मांग...

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के आज तीसरा दिन है. इस बीच सदन की कार्यवाही ने विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार्य किया है. बतादें कि विपक्ष बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी परस्थगन प्रस्ताव लाया था. लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा विषय को गंभीरता से लेने की बात कही है जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने उनका आभार जताया है. इसके साथ ही स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार्य होने के बाद भी चरण दास महंत ने आभार जताया है. और विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार्य होने के बाद भी हंगामा नहीं किया. जिससे देखते हुए सत्तापक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सीएम का आभार जताने पर मेज भी थपथपाई है. 

मजदूरों को अरेस्ट कर रही सरकार: दीपक बैज 

राज्य सरकार ने बांग्लादेशियों को वापस भेजा उनके घर भेज दिया है, इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि, दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को सरकार अरेस्ट कर रही है. पश्चिम बंगाल के नागरिकों को बांग्लादेशी बताकर भेजा गया है. मजदूरों को बांग्लादेशी बताकर राजनीतिक रोटी सेक रही है. TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस पर आपत्ति की है.  कोई भी किसी भी राज्य में जाकर काम कर सकता है. 

जग खरीदी विवाद: 
 
वहीं जग खरीदी विवाद को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, सरकार किस तरह भ्रष्टाचार कर रही यह पता चलता है. 150 रुपए का जग 32000 रुपए में खरीदा जा रहा है, दीपक बैज ने कहा कि क्या वह सोने का जग है, या जादूई जग है. मामला उठा तो बिना नाम, तारीख का खंडन जारी करती है.
 
कृषि यंत्र वितरण पर कार्रवाई की मांग:

इसके बाद किसानों को कृषि यंत्र वितरण में अनियमितता पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया. जिस पर विपक्ष की ओर से इंद्र साव, द्वारिकाधीश यादव और चातुरी नंद ने  ध्यानाकर्षण किया. इस कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जबाव दिया कि, विभागीय जांच रिपोर्ट के तकनीकी पहलुओं की जांच जारी है, मामले की शिकायत पर 4 सदस्यीय जांच कमेटी जांच कर रही है.जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं विपक्ष ने विभागीय प्राथमिक जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग की है. जिसे लेकर मंत्री नेताम ने कहा कि, तकनीकी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

बिलासपुर नकल मामला:

बिलासपुर नकल मामले में PCC चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, BJP UPSC की तर्ज पर एक्जाम का दावा करती थे, लेकिन NSUI ने रात तक धरना दिया तब मामला दर्ज किया गया है. UPSC की तर्ज पर नकल है, जो पकड़े गए जशपुर के हैं. BJP सरकार नकल करने वाले गिरोह को संरक्षण देती है. 

महंत ने पीएम आवास ग्रामीण में CBI जांच की मांग:
 
संरक्षण नहीं है तो परीक्षा को सरकार रद्द करे, CBI जांच कराए. रायपुर नेता प्रतिपक्ष महंत ने पीएम आवास ग्रामीण में CBI जांच की मांग की है. और  पीएम आवास को लेकर कहा कि, कोटा, मनेंद्रगढ़ के बहुत सारे आवास हैं,जिन्हें पूर्ण बता दिया गया है. मुख्यमंत्री जी ने कहा था, जहां-जहां की शिकायतें प्राप्त होगी, जहां-जहां आवास बनाने के लिए पैसे लिए गए हैं. उस जिले के कलेक्टर पर कार्रवाई होगी. मैंने बताया तखतपुर में पैसे लिए गए हैं, सुशासन तिहार में भी बहुत सारी शिकायत प्राप्त हुई है. मरे हुए लोगों के नाम से पैसे दे दिए गए हैं. मकान के ऊपर दुकान चल रहा है. जशपुर जिले में भी ढेर सारी अनियमिताएं हैं. इसके संबंध में आप जांच करवाएं, जिला स्तर पर जितनी बदमाशी हुई है. जांच करवा कर संबंधित व्यक्तियों को सजा दीजिए. इसके आगे महंत ने कहा कि, उपमुख्यमंत्री जी ने जवाब देना उचित नहीं समझा हैं, इसमें जितना भ्रष्टाचार हो रहा है. उसको राज्य सरकार जांच नहीं करवा पाएगी. EOW जांच नहीं कर पाएगी, इसलिए मैं CBI जांच की मांग करता हूं. छत्तीसगढ़ में कितने आवास बनाए जा रहे हैं. उसकी जांच CBI को सौंप दिया जाए.

 सांसद मोइत्रा के बयान पर गरमाई सियासत: 

वहीं सदन में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर सियासत गरमा गई है.  दरअसल  सांसद महुआ के बयान पर बस्तर के BJP सांसद महेश कश्यप ने पलटवार किया है और कहा कि, महुआ मोइत्रा को बस्तर के बारे में बोलने का हक नहीं है. बस्तर पांचवी अनुसूची क्षेत्र है, यहां पेसा कानून लागू है. बांग्लादेशियों को शरण देकर TMC ने बंगाल को बर्बाद किया है.  महेश कश्यप ने आगे कहा कि, हम बस्तर को बर्बाद होने नहीं देंगे, महुआ बस्तर की चिंता न करें. पुलिस को पता कब और किस पर कार्रवाई करना है.


संबंधित समाचार