होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

महंत के बयान पर ओपी चौधरी का पलटवार, बोले- 'कांग्रेस आतंक और भय की राजनीति पर करती भरोसा'

महंत के बयान पर ओपी चौधरी का पलटवार, बोले- 'कांग्रेस आतंक और भय की राजनीति पर करती भरोसा'

रायपुर: प्रदेश में आबकारी विभाग के 22 अधिकारी निलंबित किए गए हैं. इस मामले में वित्तमंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. CM ने कहा है भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस होगा.आबकारी मुख्यमंत्री का विभाग है कार्रवाई चल रही है.
 
कांग्रेस के लोग एक दूसरे पर चलाएंगे लाठी:
  
प्रदेश विधानसभा सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, महंत ने कहा लाठी लेकर जाएंगे. जिस पर  कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस के लोगों में सिर फुटौव्वल है एक दूसरे पर ही लाठी चलाएंगे. कांग्रेस भय और आतंक की राजनीति पर भरोसा करती है. कांग्रेस सरकार में भय, आतंक का परिवेश छग में था. उसी की परिणीति है जनता ने उन्हें सही जगह बिठा दिया है.
 

 जनता को लूटने का काम कर रही BJP : 

छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें जारी की है. जिसमें 13 पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि की गई है. 1.08% बिजली की दरों में वृद्धि की गई है. 1 जुलाई से बिजली की नई दरें लागू की जाएगी. इस सन्दर्भ में PCC चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में सरप्लस राज्य है, भाजपा की सरकार में तीसरी बार रेट बढ़ाया गया है फिर से लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई, सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम कर रही है. क्या बिजली का बिल बढ़ाना भी मोदी की गारंटी है.

धर्मांतरण पर BJP को राजनीति करना है:

मानसून सत्र में धर्मांतरण विधेयक और गृहमंत्री नहीं आएगा. इस मामले में  बैज ने कहा कि, धर्मांतरण पर BJP को राजनीति करना है, धर्मांतरण के मुद्दे को BJP वोट के लिए उपयोग करना चाहती है. झूठ बोलने में BJP सरकार ने महारत हासिल किया है. बैजने आगे कहा कि, प्रदेश की जनता को सरकार धर्मांतरण पर गुमराह कर रही है.

ओपी चौधरी के बयान पर बैज का तंज:
  
सत्र में कांग्रेस के लोग एक दूसरे पर लाठी चलाएंगे ओपी चौधरी के इस बयान पर दीपक बैज तंज कसते हुए कहा कि, प्रदेश में मुद्दों की कमी नहीं है, 5 दिन का सत्र भी छोटा है. हमारे पास कोई 14-15 लाठी नहीं है, 35 मजबूत लाठी हैं. हमारे विधायक प्रश्नों की लाठी भी चलाएंगे, फायर भी करेंगे. जनता के मुद्दों पर विधायक मजबूती से सवाल पूछेंगे.
  
कमीशन के चक्कर में बहनों से छीना काम:   

राज्य सरकार ने महिला समूहों को सौंपा रेडी टू ईट का काम दिया है. जिस पर मंत्री चौधरी ने कहा कि, रायगढ़ में कल मुख्यमंत्री ने बहनों को अनुबंध पत्र सौंपा है. हमने घोषणा पत्र में बहनों को काम देने का वादा किया था. माताओं बहनों के पेट पर लात मारने का का म कांग्रेस ने किया था. कांग्रेस को 20 हजार बहनों से माफी मांगना चाहिए. क्योंकि उनके कमीशन के चक्कर में बहनों से काम छीन लिया था. 


संबंधित समाचार