होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नूपुर सैनन ने की सगाई! स्टेबिन बेन के ड्रीमी प्रपोजल ने जीता दिल, कृति सैनन हुईं भावुक, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल...

नूपुर सैनन ने की सगाई! स्टेबिन बेन के ड्रीमी प्रपोजल ने जीता दिल, कृति सैनन हुईं भावुक, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल...

Nupur Sanon-Stebin Ben Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन की ज़िंदगी में खुशियों का नया अध्याय जुड़ गया है। नूपुर ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है। जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई।

ड्रीमी प्रपोजल ने लूटा फैंस का दिल:

नूपुर सैनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई के खास पलों की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में स्टेबिन बेन घुटनों पर बैठकर नूपुर को प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में खड़े कार्निवल डांसर्स हाथों में लिखे 'Will You Marry Me?'प्लेकार्ड पकड़े हुए हैं, जिसने और भी इस पल को यादगार बना दिया।

डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिखीं नूपुर:

एक तस्वीर में नूपुर अपनी खूबसूरत डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिखती हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में बहन कृति सैनन भावुक होकर कपल को गले लगाती नजर आती हैं। इस पोस्ट के साथ नूपुर ने लिखा "इतने सवालों से भरी दुनिया में मुझे अपनी ज़िंदगी का सबसे आसान ‘हां’ मिल गया।"

सगाई पर कपल का स्टाइलिश लुक:

सगाई के मौके पर नूपुर सैनन ने फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं स्टेबिन बेन ने व्हाइट शर्ट, ब्लू ब्लेज़र और मैचिंग ट्राउज़र्स में क्लासी अंदाज़ दिखाया। दोनों की केमिस्ट्री और खुशी तस्वीरों में साफ झलक रही थी।

सेलेब्स ने दी जमकर बधाइयां:

नूपुर की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने प्यार लुटाया। ज़हीर इक़बाल, सचेत टंडन, करण टैकर, स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर सहित सभी ने हार्ट इमोजी के साथ शुभकामनाएं दीं। वहीं विक्की जैन ने “बधाई हो” लिखा और प्रियंका चाहर चौधरी ने भी कपल को मुबारकबाद दी।

उदयपुर में क्या जनवरी में होगी शादी:

हालांकि नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन ने अभी शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी में उदयपुर में शादी होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि शादी की रस्में 9, 10 और 11 जनवरी तक चलेंगी, जबकि मुख्य विवाह समारोह 11 जनवरी को होगा।


संबंधित समाचार