होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

धुरंधर की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई फीस, छोड़ी दृश्यम 3 – मनोज देसाई बोले, “संयम जरूरी था”

धुरंधर की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई फीस, छोड़ी दृश्यम 3 – मनोज देसाई बोले, “संयम जरूरी था”

Akshaye Khanna Latest News: फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फीस बढ़ोतरी और सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी दृश्यम 3 से बाहर होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 के लिए अपनी फीस बढ़ाकर करीब 21 करोड़ रुपये करने की मांग की थी, जिसके बाद मेकर्स से उनकी बात नहीं बन पाई और उन्होंने फिल्म छोड़ दी। हालांकि, फीस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री में इस फैसले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

 मनोज देसाई ने बताया गलत फैसला:

फिल्म एग्जिबिटर मनोज देसाई ने इस पूरे मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी कलाकार को बड़ी सफलता के बाद संयम बरतना चाहिए। मनोज देसाई ने कहा “मुझे जानकारी मिली कि धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस बढ़ाई, जिसकी वजह से वे दृश्यम 3 से बाहर हो गए। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था।” उन्होंने आगे कहा कि सफलता चाहे बड़ी फिल्म से मिले या कुछ मिनटों के गाने से, कलाकार को शांत रहकर आगे के फैसले लेने चाहिए।

“सक्सेस के बाद सही फैसले ज़रूरी”:

मनोज देसाई का मानना है कि धुरंधर जैसी फिल्मों में काम करने के बाद कोई भी कलाकार टॉप स्टार्स की कतार में खड़ा हो जाता है, लेकिन असली चुनौती इसके बाद आती है। उनके मुताबिक अगली फिल्म सोच-समझकर चुननी चाहिए। किरदार, कहानी और डायलॉग्स पर ध्यान देना चाहिए। सिर्फ फीस नहीं, कंटेंट को प्राथमिकता देनी चाहिए, उन्होंने यह भी साफ किया कि अक्षय खन्ना एक बेहतरीन अभिनेता हैं और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

धुरंधर की सफलता का बड़ा कारण क्या रहा:

मनोज देसाई ने धुरंधर की कामयाबी के पीछे एग्रेसिव प्रमोशन और दमदार म्यूजिक को अहम वजह बताया। उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर अक्षय खन्ना से जुड़ा गाना जबरदस्त हिट हुआ, जिसने फिल्म के क्रेज को कई गुना बढ़ा दिया। दिलचस्प बात यह है कि मनोज देसाई ने स्वीकार किया कि उन्होंने अब तक धुरंधर फिल्म नहीं देखी है, बावजूद इसके वे इसकी सफलता को एक बेहतरीन मार्केटिंग उदाहरण मानते हैं।

 बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का तूफान:

आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर आई। वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा, अक्षय खन्ना के रहमान डकैत किरदार को जबरदस्त सराहना मिली है, इसके साथ ही  स्टारकास्ट और मेकर्स में जश्न का माहौल है। धुरंधर ने अक्षय खन्ना के करियर को नई ऊंचाई जरूर दी है, लेकिन दृश्यम 3 छोड़ने का फैसला सही था या नहीं इस पर बॉलीवुड दो धड़ों में बंटा नजर आ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय खन्ना अपनी अगली फिल्म के लिए कौन-सा बड़ा कदम उठाते हैं।


संबंधित समाचार