होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Indias Got Talent 11 Winner: कोलकाता की ‘अमेजिंग अप्सरास’ बनीं विनर, ट्रॉफी के साथ जीती कार और 15 लाख की प्राइज मनी...

Indias Got Talent 11 Winner: कोलकाता की ‘अमेजिंग अप्सरास’ बनीं विनर, ट्रॉफी के साथ जीती कार और 15 लाख की प्राइज मनी...

Indias Got Talent 11 Winner: लोकप्रिय रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11’ का शानदार फिनाले रविवार रात 4 जनवरी को संपन्न हुआ। करीब तीन महीने तक चले इस टैलेंट शो में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपने हुनर से दर्शकों और जजों का दिल जीता। फिनाले में कड़े मुकाबले के बाद कोलकाता का मशहूर वुमन डांस ग्रुप ‘अमेजिंग अप्सरास’ इस सीजन का विनर बना।

अमेजिंग अप्सरास को कितनी मिली प्राइज मनी:

‘इंडियाज गॉट टैलेंट 11’ जीतने के साथ ही अमेजिंग अप्सरास को विनर ट्रॉफी, एक शानदार कार और  15 लाख रुपये की नकद प्राइज मनी से सम्मानित किया गया। इस डांस ट्रूप ने पूरे सीजन में क्लासिकल और कंटेम्परेरी डांस के बेहतरीन मेल, शानदार स्टोरीटेलिंग और सिंक्रोनाइज्ड मूवमेंट्स से अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी हर परफॉर्मेंस में भावनाओं की गहराई साफ नजर आई, जिसकी वजह से वे दर्शकों के चहेते बन गए।

कौन रहा Indias Got Talent 11 का रनरअप:

इस सीजन में सिक्किम का म्यूजिक बैंड ‘साउंड ऑफ सोल्स’ रनरअप रहा। ग्रैंड फिनाले में कुल 7 फाइनलिस्ट पहुंचे थे, जिनमें शामिल थे। वी कंपनी, आकाश और अभिषेक, नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वीन्स, अमेजिंग अप्सरास, विक्की कृष और कैलीबॉयज  फिनाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स ने आखिरी बार मंच पर अपने टैलेंट का दम दिखाया। इसके बाद जजों के फैसले और जनता के वोट के आधार पर अमेजिंग अप्सरास को विजेता घोषित किया गया।

नई जजिंग पैनल के साथ आया सीजन 11:

इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11 की शुरुआत अक्टूबर 2025 में हुई थी। इस बार शो में जजों की बिल्कुल नई टीम देखने को मिली। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू, सिंगर शान, मलाइका अरोड़ा शामिल रहीं। वहीं शो को हर्ष लिम्बाचिया ने होस्ट किया। फिनाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर बतौर गेस्ट नजर आईं, जिन्होंने शो की रौनक बढ़ा दी। दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कोरियोग्राफी के दम पर अमेजिंग अप्सरास ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और टैलेंट के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। Indias Got Talent 11 का यह सीजन दर्शकों के लिए यादगार बन गया।


संबंधित समाचार