Sub Engineer Recruitment Exam 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा दिलाने वाले अभ्यर्थियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके मुताबिक परीक्षा केंद्र में 2 घंटा पहले अभ्यर्थियों को पहुंचना अनिवार्य कर दिया है. इस बीच अंक सत्यापन और फ्रिस्किंग किया जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में आधी बांह वाले हल्के रंग के कपड़े पहनकर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं, साथ ही कान में किसी प्रकार के आभूषणों और जूतें पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र:
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के द्वारा 20-07-2025 (रविवार) को नवा रायपुर के अंतर्गत विद्युत/ यांत्रिकीम रायपुर जल संसाधन विभाग और उप अभियंता (सिविल) पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र vyapamcg.cgstate.gov.in के आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी:
नकल प्रकरण के बाद व्यापम ने अपनी व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किया इसके साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों को भी दिशा-निर्देश जारी किया है. जिससे अब नए बदलाव का व्यापम परीक्षार्थियों को सामना करना पड़ेगा. ये जानकारी अपनी वेबसाइट पर व्यापम ने अपलोड की है. 20 जुलाई को जल संसाधन विभाग के अंतर्गत होने वाली इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए ये नई नियम लागू होगी.
इन चीजों को पहनने पर लगा प्रतिबंध:
वहीं मेटल से जांच होने की वजह से परीक्षा केंद्र में छात्रों को लगभग 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. और पहले मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने के 5 मिनट पहले बंद किया जाता था, लेकिन अब 15 मिनट पहले ही मुख्य द्वार बंद हो जाएगा.परीक्षा हाल में परीक्षार्थियों के सैंडिल या जूता पहनकर आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. जिससे वह केवल स्लीपर या चप्पल ही कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा बेल्ट, घड़ी, टोपी, पर्स, और कानों में आभूषण पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके जगह पर आधी बांह और हल्के रंग के कपड़े पहनने के निर्देश दिए हैं. साथ ही परीक्षा के अंतिम और शुरुआती आधे घंटे में वॉशरूम जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.