होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने उतारा अपना उम्मीदवार, पीएम मोदी बने प्रस्तावक, राधाकृष्णन ने भरा नामांकन... 

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने उतारा अपना उम्मीदवार, पीएम मोदी बने प्रस्तावक, राधाकृष्णन ने भरा नामांकन... 

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने सी. पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। दरअसल बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने  उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने गए राधाकृष्णन के साथ राजग के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा महासचिव पी. सी. मोदी को नामांकन पत्रों के चार सेट सौंपे, जो उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। नामांकन पत्रों के चार सेट में मोदी, सिंह, शाह और जनता दल (यूनाइटेड) नेता राजीव रंजन सिंह मुख्य प्रस्तावक हैं। उपराष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार के नामांकन पत्र पर कम से कम 20 अन्य निर्वाचकों द्वारा अनुमोदक के रूप में हस्ताक्षर और 20 निर्वाचकों द्वारा प्रस्तावक करना आवश्यक होता है। 

अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच:

नामांकन पत्रों के चार सेट  राजग ने दाखिल किए गए हैं, जिसमें अनुमोदक और प्रस्तावक के रूप में अपने सभी घटकों के  प्रतिनिधित्व सुनिश्चित की गई है। और नामांकन पत्रों की निर्वाचन अधिकारी ने जांच की, जिसके बाद  एक रजिस्टर पर राधाकृष्णन ने हस्ताक्षर किए। जिसके बाद  निर्वाचन अधिकारी के द्वारा  प्रधानमंत्री को नामांकन पत्रों की पावती पर्ची सौंपा गया। इस दौरान शाह,  मोदी, धर्मेंद्र प्रधान  वरिष्ठ मंत्री प्रह्लाद जोशी और राजग के अन्य नेताओं में   केंद्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू,  तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नेता और   लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) नेता चिराग पासवान और शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे शामिल थे। राधाकृष्णन इन सभी नेताओं के साथ संसद भवन स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय तक गए। संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर राधाकृष्णन ने पहले महात्मा गांधी सहित अन्य राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रेरणा स्थल में प्रतिष्ठित हस्तियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं। उन्होंनेमहात्मा गांधी के विशाल प्रतिमा के समक्ष सबसे पहले  नमन किया और जिसके बाद अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को भी श्रद्धांजलि दी है।

जीत के लिए 391 मत:

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं। राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी वोट डालने के पात्र होते हैं। निर्वाचक मंडल की प्रभावी संख्या 781 है और बहुमत का आंकड़ा 391 है। सत्तारूढ़ राजग को कम से कम 422 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) जैसी पार्टियां पहले ही राधाकृष्णन को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी हैं। वाईएसआरसीपी 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा नहीं है।

पचाई तमीजान के रूप में मशहूर:

महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन (67) अपने शुभचिंतकों के बीच 'पचाई तमीजान' (सच्चे तमिल) के रूप में मशहूर हैं। राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता है, जिन्होंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सदस्य के रूप में कार्य किया और बाद में तमिलनाडु में पार्टी का नेतृत्व किया।  उपराष्ट्रपति, राजग पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन को फिर एक बेदाग नेता के रूप में पेश किया गया, जिनके पास प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव है।

 


संबंधित समाचार