Mortning Breaking: सीएम साय राजधानी रायपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की अहम बैठक होगी. विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होगी. श्रीरामलला दर्शन योजन 5 महीने बाद फिर से शुरू होगी.
मुख्यमंत्री साय का दौरा कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम करेंगे. इस बीच वह राजधानी रायपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले वह दोपहर 01:40 पर राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक में शामिल होंगे. जिसके बाद निजी होटल में आयोजित है राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक लेंगे. फिर शाम 7:00 बजे विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे. बता दें कि विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में आयोजित है.
भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आवास में आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की अहम बैठक होगी. जिसमें सभी भाजपा विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं 14 से 18 जुलाई तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र है बतादें कि ये बैठक मुख्यमंत्री आवास में शाम को आयोजित होगी.
विधानसभा मानसून सत्र कल से शुरू:
प्रदेश में 14 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. विधायकों ने मानसून सत्र के लिए 996 सवाल लगाए हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र में 5 बैठकें होंगी. इस बार मानसून सत्र 14 जुलाई से18 जुलाई तक चलने वाली है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक:
राजधानी रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक होगी, ये बैठक शाम 4 बजे राजीव भवन में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में विधानसभा सत्र की रूपरेखा पर चर्चा होगी. बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. जहां पर पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे. और ये बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की अध्यक्षता में होगी.
छग में श्रीरामलला दर्शन योजन फिर शुरू:
छत्तीसगढ़ में श्रीरामलला दर्शन योजन 5 महीने बाद फिर शुरू होने वाली है. ये योजना समाज कल्याण विभाग ने दोबारा शुरू की है. जिसके तहत प्रदेश सरकार सभी दर्शनार्थियों को सरकारी खर्च पर श्री रामलाला की दर्शन कराएगी. बता दें कि इस बीच वाराणसी और अयोध्या के लिए रवाना ट्रेन होगी, जो 15 जुलाई को रामलाला के दर्शन के लिए रवाना होगी. इस विशेष ट्रेन से 302 तीर्थ यात्री रायपुर से रवाना होंगे.