मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 12:40 बजे बगिया से रवाना होकर दोपहर 2 बजे रायपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे वे पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित खाद्य आयोग के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सीएम मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। समारोह दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
कांग्रेस की रणनीतिक बैठकें – दिल्ली में जुटेंगे ओबीसी नेता:
कांग्रेस के ओबीसी नेताओं की अहम बैठक आज दिल्ली में होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के नेता भी हिस्सा लेंगे। बैठक में राहुल गांधी भी शामिल होंगे और ओबीसी नेताओं से सीधी बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेताओं से मुलाकात की थी और प्रदेश के सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की थी।
कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ का दौरा कार्यक्रम:
कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज रात 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे। कल वे रायपुर के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 27 जुलाई को वे जगदलपुर जाकर प्रदेश महामंत्री मलकीत गेंदू के निवास पर पहुंचेंगे और उनकी माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 28 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और 29 जुलाई को दिल्ली लौटेंगे।
खाद्य आयोग में नए अध्यक्ष की ताजपोशी:
खाद्य आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा आज पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण समारोह दोपहर 3 बजे पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में होगा। सीएम साय इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अध्यक्षता करेंगे।
NSUI का विरोध प्रदर्शन – आज राजभवन तक पैदल मार्च:
PWD परीक्षा में धांधली और शिक्षा से जुड़ी मांगों को लेकर आज NSUI कार्यकर्ता दो सूत्रीय मांगों के साथ राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे। सुबह 11 बजे जयस्तंभ चौक से मार्च शुरू होकर राजभवन तक पहुंचेगा। इसके साथ ही अंबेडकर चौक में पुतला दहन का भी आयोजन किया जाएगा। NSUI रावतपुरा यूनिवर्सिटी में चल रहे बीएमएलटी, डीएमएलटी, डायलिसिस व ऑप्टोमेट्री जैसे कोर्स के छात्र रजिस्ट्रेशन की भी मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट:
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।बलरामपुर, जशपुर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव और बीजापुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 26 जुलाई को राजनांदगांव और मोहला-मानपुर में भी रेड अलर्ट रहेगा। प्रदेश के कई अन्य जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी लागू है। आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।