होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने किए 4 बड़े ऐलान: 15,000 सहायता राशि सहित GST रिफाॅर्म का दिया तोहफा...

79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने किए 4 बड़े ऐलान: 15,000 सहायता राशि सहित GST रिफाॅर्म का दिया तोहफा...

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार राष्ट्र के नाम लालकिले की प्राचीर से संबोधन दिया। उन्होंने 79वें स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर  राष्ट्र के नाम दिए 103 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने आगामी दशक का रोडमैप पेश किया है। इस दौरान उन्होंने नई तकनीक और वैश्विक बाजार पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान किया है। 

राष्ट्रहित कल्याण हमारे लिए सर्वोपरि:

आपको बता दें कि पीएम ने 4 बड़े ऐलान किए गए हैं, जिसमें GST रिफॉर्म, राष्ट्रीय खेल मिशन, सुदर्शन चक्र मिशन और हाईपावर्ड डेमोग्राफी मिशन जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों का ऐलान किया है। इसके आगे विकसित भारत, जनकल्याण, राष्ट्रीय सुरक्षा और संविधान संकल्प के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने दुनिया को एक नया संदेश दिया है। इस बीच उन्होंने कहा कि, देशवासियों और राष्ट्रहित का कल्याण हमारे लिए हमेशा सर्वोपरि है। भारत अब किसी भी कुचक्र के समाने झुकेगा नहीं।

PM ने किए बड़े ऐलान:

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना: इस दौरान PM ने कहा कि अब देश में   3.5 करोड़ युवाओं को लाभ, और युवाओं को  ₹15,000 की सहायता राशि निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने पर प्रदान की जाएगी. 

हाईपावर्ड डेमोग्राफी मिशन:  राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत करने और घुसपैठ रोकने के लिए नया मिशन जारी किया।

सुदर्शन चक्र मिशन: प्रिसिजन-आधारित यह स्वदेशी और आधुनिक रक्षा प्रणाली न सिर्फ दुश्मनों के अत्याधुनिक ड्रोन और मिसाइल अटैक से बचाएगा, बल्कि बैकहिट भी करेगा।

GST रिफाॅर्म: प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी पर न्यू जनरेशन रिफार्म कर दिवाली पर डबल तोहफा देने का ऐलान किया है, प्रधानमंत्री मोदी ने यह बातें भी दोहाराईं हैं।

एक देश, एक संविधान: जम्मू-कश्मीर में पूर्ण रूप से धारा 370 हटाकर संविधान लागू होने की उपलब्धि को भी दोहराया।

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों के खिलाफ सीमापार कार्रवाई जारी रखने और न्यूक्लियर ब्लैकमेल न सहने का संकल्प।

सिंधु जल समझौता: इस संदर्भ में पानी पर भारत के अधिकार घोषणा और मौजूदा स्वरूप में इसे स्वीकार न करने की हिदायत दी है।

मेड इन इंडिया चिप: इस साल के अंत तक भारत में स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन शुरू होगा।

हाईटेक रक्षा कवच: 2035 तक सभी सामरिक केंद्रों का टेक्नोलॉजी कवच, रक्षा ठिकानों को उन्नत तकनीक से लैस करने का लक्ष्य।

ग्रीन एनर्जी: 2047 तक परमाणु ऊर्जा 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य, ऊर्जा आत्मनिर्भरता और ग्रीन हाइड्रोजन निवेश पर जोर।

नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी: इस योजना के तहत अब तक अब तक 2 करोड़ महिलाएं लखपति बनीं है और आगे 3 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है।
 

मेड इन इंडिया और स्वदेशी अभियान पर जोर:

प्रधानमंत्री मोदी ने मेड इन इंडिया और स्वदेशी अभियान पर जोरे देते हुए कहा, भारत को हर सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए 140 करोड़ भारतीयों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने  युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि, नवाचार और तकनीक के साथ उसे उद्यम में बदलो। सरकार हर पल आपके साथ अपने किसी भी आईडिया को मरने मत देना। 

 संविधान और धारा 370: 

पीएम मोदी ने भारत के संविधान को प्रकाश स्तंभ बताया। कहा, धारा 370 हटाकर एक देश, एक संविधान का सपना साकार किया। 100 से अधिक जिलों को नक्सलमुक्त कर कानून और विकास का झंडा लहराया। सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाकर उनके जीवन में बदलाव लाया। अंग्रेजों के जमाने के बेकार के कानून समाप्त कर न्याय संहिता बनाई। 50 साल पहले संविधान कुचलने का प्रयास हुआ, जिसे देश कभी भूल नहीं सकता।


संबंधित समाचार