होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather: MP में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने 31 जिलों में जारी किया अलर्ट, 3 दिनों तक मानसून बरपाएगा कहर

MP Weather: MP में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने 31 जिलों में जारी किया अलर्ट, 3 दिनों तक मानसून बरपाएगा कहर

भोपाल : मध्य प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव होने के चलते प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत बने हुए है। तो वही जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी तीनों तक मानसून कहर बरपाएगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में अति से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो वही राजधानी भोपाल में सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। 

इन जिलों मे येलो अलर्ट जारी 

भोपाल, इंदौर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, सागर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना जैसे जिलों के लिए जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

विदिशा समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

वहीं, प्रदेश में विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है। तो वही मौसम विभाग ने रतलाम, मंदसौर और नीमच के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 

जुलाई का अंत भारी बारिश के साथ होगा

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने से प्रदेश में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस तरह की स्थिति अभी दो-तीन दिन तक बनी रह सकती है। जिसकी वजह से जुलाई का अंत भी भारी बारिश के साथ होगा।

कहां कितनी बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक शिवपुरी में 118, रतलाम में 108, दतिया में 98.9, उमरिया में 51.6, सतना में 50.1, खजुराहो में 48.2, बैतूल में 43.6, खंडवा में 42,टीकमगढ़ में 41, गुना में 40, नरसिंहपुर में 39, नर्मदापुरम में 36.9, ग्वालियर में 36.8, नौगांव में 36, उज्जैन में 34, खरगोन 28.6, श्योपुर में 27.4, मंडला में 23.4 मिमी. बारिश हुई।


संबंधित समाचार