होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS : गणेश उत्सव पर अस्थाई कनेक्शन लेने अनिवार्य, बिजली कंपनी ने जारी किए निर्देश, अवैध उपयोग पर होगी कार्रवाई

BHOPAL NEWS : गणेश उत्सव पर अस्थाई कनेक्शन लेने अनिवार्य, बिजली कंपनी ने जारी किए निर्देश, अवैध उपयोग पर होगी कार्रवाई

Ganesh Chaturthi 2025: भोपाल : देशभर में गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल भी यह पर्व 27 अगस्त को भक्तों द्वारा अलग ही जोश के साथ मनाया जायेगा। जिसको लेकर आयोजकों ने तैयारियां जहां शुरू कर दी गई  है। तो वही झांकी और पंडाल के लिए बिजली कनेक्शन लेना बिजली कंपनी ने अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं त्योहार के दौरान अगर कोई अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

झांकी और पंडाल के लिए बिजली का टेंपरेरी कनेक्शन जरूरी 

बिजली कंपनी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, आयोजकों के लिए धार्मिक पंडालों एवं झाँकियों में बिजली की साज-सज्जा के लिए अस्थाई कनेक्शन लेना अनिवार्य है। आयोजक ऑनलाइन अस्थाई कनेक्शन ले सकते है। जिसके लिए उन्हें बिजली कंपनी के पोर्टल https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home पर जाकर निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

रसीद की कॉपी पंडाल में लगाना होगा जरूरी 

इतना ही नहीं लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न कर वायरिंग इत्यादि लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही करवानी होगी। जिसके लिए आयोजकों को राशि एडवांस जमा कराकर रसीद लेनी होगी और उसकी कॉपी पंडाल में लगानी होगी। 

बिजली ठेकेदार का लाइसेंस भी हो सकता है निरस्त

कंपनी द्वारा ये भी कहा गया है कि बिजली चोरी करने की वजह से स्पार्क होने, करंट लगने और अन्य तरीके के हादसे भी हो सकते हैं। इसी वजह से बिजली कंपनी ने आयोजकों से वैध कनेक्शन से उत्सव मनाने की अपील की है ताकि खुशियों के त्योहार पर कोई परेशानी या विपरीत परिस्थिति निर्मित न हो।  इतना ही नहीं नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के साथ बिजली ठेकेदार का लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है।
 


संबंधित समाचार