आज से फिर शुरू होगा IPL 2025, RCB और KKR के बीच होगी टक्कर

आज से फिर शुरू होगा IPL 2025, RCB और KKR के बीच होगी टक्कर

IPL 2025: भारत-पाक तनाव के चलते 8 मई को रोक दी गई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत आज से फिर होने जा रही है। शनिवार, 17 मई को आईपीएल 2025 का नया चरण बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा, जबकि मैच की शुरुआत 7:30 बजे से होगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में KKR का पलड़ा भारी:

आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स को बढ़त हासिल है। कोलकाता ने आईपीएल में बेंगलुरु को 20 बार हराया है, जबकि आरसीबी ने केकेआर को 15 बार शिकस्त दी है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 12 मुकाबलों में से 8 में केकेआर को जीत मिली है।

पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों का स्वर्ग, गेंदबाजों को भी मिल सकती है मदद:

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है, जहां हाई स्कोरिंग मैच आम बात है। हालांकि, बीते कुछ दिनों की बारिश और लंबे समय तक पिच के कवर्स में रहने के कारण आज के मैच में तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिलने की संभावना है।

बारिश बन सकती है खेल में रुकावट:

बेंगलुरु में आज मौसम मैच को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग ने 17 मई को 65 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। पूरे सप्ताह शहर में रुक-रुक कर बारिश हुई है और आज भी मुकाबले के दौरान बादल छाए रह सकते हैं। बारिश के चलते खेल में बाधा आना तय माना जा रहा है।


संबंधित समाचार