होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज: INDIA ब्लॉक जल्द कर सकती है उम्मीदवार की घोषणा

उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज: INDIA ब्लॉक जल्द कर सकती है उम्मीदवार की घोषणा

नई दिल्ली। देश के अगले उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, INDIA ब्लॉक इस पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी में है। हालांकि अभी तक किसी नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विपक्षी खेमे में गहन चर्चा का दौर शुरू हो चुका है।

18 अगस्त को INDIA ब्लॉक की एक अहम बैठक! 

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में INDIA गठबंधन के प्रमुख नेताओं के बीच इस मुद्दे पर अनौपचारिक बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि 18 अगस्त को INDIA ब्लॉक की एक अहम बैठक हो सकती है, जिसमें उप राष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवार पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा सार्वजनिक नहीं :

सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों के बीच इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि सरकार या एनडीए गठबंधन की ओर से अभी तक किसी भी उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा सार्वजनिक रूप से नहीं की गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्ता पक्ष किस चेहरे को मैदान में उतारता है।


संबंधित समाचार