भिलाई इस्पात संयंत्र: माइंस के ठेका श्रमिकों का आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन,  6 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल... 

भिलाई इस्पात संयंत्र: माइंस के ठेका श्रमिकों का आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन,  6 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल... 

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला स्थित दल्लीराजहरा के भिलाई इस्पात संयंत्र से एक खबर सामने आई है. जहां पर माइंस के ठेका श्रमिकों का आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू हो रहा है. दरअसल बीएसपी (भिलाई इस्पात संयंत्र)खदान क्षेत्र के ठेका श्रमिक अपनी लंबित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. 

ये कार्य हुए प्रभावित:
 
जानकारी के मुताबिक दल्लीराजहरा के भिलाई  इस्पात संयंत्र अंर्तगत माइंस के ठेका श्रमिकों की आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया हैं. इन बीएसपी अंतर्गत 5 अलग अलग ट्रेड यूनियनों सहित श्रमिक संगठन जनमुक्ति मोर्चा के कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. ऐसे में श्रमिक संगठनों के हड़ताल पर जाने से बीएसपी का खनन कार्य काफी प्रभावित हुआ है. बता दें कि आंदोलनकारियों ने मुख्य मांगों को 6 लेकर हड़ताल किया है. 

इन मांगों को 6 लेकर हड़ताल:

1 OPD और IPD की सुविधा ठेका श्रमिकों व उनके परिवारों को मिले।
2  सभी श्रमिकों को सामूहिक दुर्घटना बीमा का लाभ मिले।
3  ग्रेच्युटी के लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो।
4 12% EPF अंशदान दोनों पक्षों (श्रमिक व नियोजक) से सुनिश्चित हो।
5  हर माह 7 तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
6  जगनाथ स्टील प्लांट में यूनियनों के साथ भेदभाव व कर्मचारियों पर शोषण बंद हो।


संबंधित समाचार