ग्वालियर : मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने के चलते प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसकी वजह से जगहे जगहे पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। तो वही कई जगहों के डैम के गेट्स भी खोल दिए गए है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ घंटों तक जमकर बारिश होगी। जिसको देखते हुए कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान ने सभी स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
नर्सरी से 12वीं कक्षा के छात्रों की शनिवार तक रहेगी छुट्टी
दरअसल, कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान ने भारी बारिश को देखते हुए आज और कल स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिसके चलते ग्वालियर के सभी स्कूल शनिवार तक बंद रहेंगे। यह आदेश नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए जारी किये गए है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में बारिश का पानी भरा
तो वही भारी बारिश के चलते एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में पानी भर गया। तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आमजन के साथ-साथ वीआईपी इलाकों में भी दिक्कतें बढ़ गई हैं. रेस कोर्स रोड जैसे प्रमुख क्षेत्र में पानी भरने से नगर निगम की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं. प्रशासन ने हालात पर नजर रखने और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया है।