निलेश शर्मा, धार : धार जिले की सरदारपुर तहसील अंतर्गत राजोद थाना क्षेत्र के ग्राम बरमंडल में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने मकान बेचने के विवाद में अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मामला गंभीरता से दिखाते हुए महज 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
खून से लथपथ मिला शव
मृतक की पहचान जगदीश पिता शंकरलाल दातलेचा, निवासी ग्राम बरमंडल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही राजोद थाना प्रभारी रामसिंह राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घर के अंदर बने कमरे में जगदीश का शव खून से सना हुआ मिला, जिसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया। घटनास्थल पर सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार भी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की। पुलिस ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए और तकनीकी व परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। मृतक के संपर्क में रहे लोगों से भी गहन पूछताछ की गई।
जांच में संदिग्ध पाया गया बेटा
जांच के दौरान मृतक का पुत्र बाबुलाल दातलेचा संदिग्ध पाया गया। शुरुआत में उसने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मकान बेचने को लेकर पिता से उसका विवाद चल रहा था। वह मकान किसी अन्य व्यक्ति को बेचना चाहता था, जबकि उसके पिता पड़ोसी को मकान बेचने पर अड़े हुए थे।
पिता पर ईंट से किए बार
इसी विवाद के चलते 23 दिसंबर की रात गुस्से में आकर बाबुलाल ने ईंट से पिता के सिर पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट, मोटरसाइकिल और खून लगे कपड़े बरामद किए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सरदारपुर में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस पूरे मामले के खुलासे में एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार, थाना प्रभारी रामसिंह राठौर, सउनि मनीष परमार, राजेश चौहान, विक्रम अहिरवार और राजेश बगडावत की अहम भूमिका रही।