होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कोल ब्लॉक विरोध में तमनार में बवाल: धरना हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव, TI घायल, 35 ग्रामीण हिरासत में

कोल ब्लॉक विरोध में तमनार में बवाल: धरना हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव, TI घायल, 35 ग्रामीण हिरासत में

अमित गुप्ता //रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में कोल ब्लॉक आवंटन के विरोध में चल रहा ग्रामीणों का आंदोलन रविवार को अचानक हिंसक हो गया। जब पुलिस धरनास्थल हटाने पहुंची, तो हालात बिगड़ गए। पथराव, धक्का-मुक्की और वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने 30 से 35 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

15 दिनों से CHP चौक पर चल रहा था धरना

ग्रामीण पिछले 15 दिनों से सीएचपी चौक पर कोल ब्लॉक आवंटन के खिलाफ धरने पर बैठे थे। उनकी प्रमुख मांग प्रस्तावित जनसुनवाई को रद्द करने की थी। ग्रामीणों का कहना है कि कोल ब्लॉक शुरू होने से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचेगा और बड़ी संख्या में लोगों के विस्थापन का खतरा पैदा होगा।

धरना हटाने पहुंची पुलिस, बिगड़े हालात

रविवार को पुलिस ने धरनास्थल खाली कराने की कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और पुलिस ने 30-35 ग्रामीणों को नजरबंद कर थाने भेज दिया। इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

TI कमला पुसांग घायल

हंगामे के दौरान ग्रामीण महिलाओं द्वारा TI कमला पुसांग के साथ मारपीट की गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस टीम पर कई दिशाओं से पत्थर फेंके गए, जिसके बाद आसपास के थानों से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। हालात को काबू में करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बस में तोड़फोड़, गांव में तनाव

पथराव के दौरान एक बस में भी तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि धरना हटाने की प्रक्रिया के बीच एक ग्रामीण सड़क हादसे में घायल हो गया, जिससे आक्रोश और भड़क गया। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।


संबंधित समाचार