Datia Viral Video : Inh24×7 न्यूज़ की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र और भ्रामक भाषा का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया और आरोपी लोकेन्द्र अहिरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। लोकेन्द्र अहिरवार ने किसानों की खाद की समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था।
वीडियो में बसपा नेता लोकेंद्र अहिरवार ने कहा था कि किसानों को 1300 रुपये की खाद की बोरी 1700 रुपये में मिल रही है, प्रशासन का ध्यान किसानों की तरफ नहीं है। लेकिन किसानों की समस्या बताते-बताते उनके बोल बिगड़ गए और उन्होंने कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया। उन्होंने कलेक्टर और प्रशासन के अधिकारियों को कुत्ता जैसे अपशब्द तक कहे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
क्या बोले लोकेंद्र अहिरवार?
जब मीडिया ने वायरल वीडियो को लेकर सवाल किए, तो नेता लोकेन्द्र अहिरवार ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही यह बयान सोशल मीडिया पर डाला है। अभद्र भाषा के सवाल पर उन्होंने कहा जब सही तरीके से बात नहीं सुनी जाती तो गलत शब्दों का उपयोग करना पड़ता है।
प्रशासन को कार्रवाई करनी है तो करे, मैं जेल जाने को भी तैयार हूं, लेकिन किसानों की समस्या उठाने से पीछे नहीं हटूंगा।
अधिकारियों ने दर्ज कराया मामला
इस पूरे मामले को लेकर बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला ने जानकारी दी कि जिला प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर लोकेंद्र अहिरवार नामक युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो को लेकर कृषि कल्याण विभाग के अधिकारियों ने थाना बड़ौनी में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि Inh24×7 न्यूज़ की खबरों का सीधा असर प्रशासन पर होता है। सच की आवाज़ न सिर्फ सुनी जाती है, बल्कि उस पर ठोस कार्रवाई भी होती है।