होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

उत्तराखंड के तीन इलाकों में मची भारी तबाही, मलबे में जीवन की तलाश...

उत्तराखंड के तीन इलाकों में मची भारी तबाही, मलबे में जीवन की तलाश...

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटने से प्रभावित इलाके धराली में तबाही ही तबाही नजर आ रही है। बुधवार को धराली, हर्षिल और सुखी टॉप में सर्च ऑपरेशन जारी रहा। त्रासदी में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और बाकी टीमें बिना रुके, बिना थके जी-जान से रेस्क्यू में लगी है, ताकि वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।

हवाई सर्वेक्षण कर लिया स्थिति का जायजा:
  
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के आपदाग्रस्त धराली गांव में मलबे से बचाव दलों ने बुधवार को एक शव बरामद कर लिया जबकि भारी बारिश के बीच जारी राहत एवं तलाश अभियान में 150 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर उनसे बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। 

भीषण बाढ़ में आधा गांव तबाह:
 
मंगलवार दोपहर बाद बादल फटने से खीरगंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ में करीब आधा गांव तबाह हो गया था। धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है। भूस्खलन से धराली जाने वाली सड़कें अवरुद्ध हैं जिससे वहां फंसे लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, मलबे से एक शव बरामद हो गया है जिसकी पहचान धराली के रहने वाले 32 वर्षीय आकाश पंवार के रूप में हुई है।

आवाजाही ठप: 

राजाजी बाघ अभयारण्य की मोतीचूर रेंज से गुजरने वाली रेलवे पटरी पर मंगलवार देर शाम भूस्खलन हो गया, जिससे हरिद्वार से ऋषिकेश और देहरादून की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

खतरे के निशान पर गंगा:

हरिद्वार में गंगा नदी खतरे का निशान पार कर गयी है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होने से हरिद्वार में गंगा 294 मीटर के अपने खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर उपर बह रही है। गंगा के किनारे बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है तथा लोगों से फिलहाल नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की गयी है।

100 से ज्यादा जवान राहत-बचाव में जुटे:

प्रदेश के गृह सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि आईटीबीपी, बीआर ओ और एसडीआरएफ के 100 से ज्यादा जवान घटनास्थल पर बचाव अभियान में लगे हुए हैं। कई और कर्मी जल्द ही इसमें शामिल होने वाले हैं। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए भारतीय सेना ने एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों को तैयार रखा हुआ है जो मौसम साफ होते ही उड़ान भरेंगे।

केरल के 28 पर्यटक लापता:

केरल के 28 पर्यटकों का ग्रुप धराली की घटना के बाद से लापता है। परिवार के सदस्यों ने कहा- एक दिन पहले सभी ने गंगोत्री की यात्रा पर जाने की बात कही थी. लेकिन लैंडस्लाइड के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका है। गंगोत्री तीर्थयात्रियों के प्रमुख पड़ाव धराली गांव के बाजार मकान

खतरे के निशान पर गंगा:

हरिद्वार में गंगा नदी खतरे का निशान पार कर गयी है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होने से हरिद्वार में गंगा 294 मीटर के अपने खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर उपर बह रही है। गंगा के किनारे बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है तथा लोगों से फिलहाल नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की गयी है।

100 से ज्यादा जवान राहत-बचाव में जुटे:

प्रदेश के गृह सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि आईटीबीपी, बीआर ओ और एसडीआरएफ के 100 से ज्यादा जवान घटनास्थल पर बचाव अभियान में लगे हुए हैं। कई और कर्मी जल्द ही इसमें शामिल होने वाले हैं। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए भारतीय सेना ने एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों को तैयार रखा हुआ है जो मौसम साफ होते ही उड़ान भरेंगे।

केरल के 28 पर्यटक लापता:

केरल के 28 पर्यटकों का ग्रुप धराली की घटना के बाद से लापता है। परिवार के सदस्यों ने कहा- एक दिन पहले सभी ने गंगोत्री की यात्रा पर जाने की बात कही थी. लेकिन लैंडस्लाइड के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका है। गंगोत्री तीर्थयात्रियों के प्रमुख पड़ाव धराली गांव के बाजार मकान होटल बह गए।

सीएम धामी ने किया सर्वे:

मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का सर्वेक्षण किया। उसके बाद उन्होंने उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की। धामी ने प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के प्रतिनिधियों से भी स्थिति की जानकारी ली और उन्हें राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। धामी ने बताया, 'बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी है। करीब 70-80 लोगों को बचा लिया गया है, एक सड़क अवरुद्ध है।


संबंधित समाचार