मांडू : मध्य प्रदेश के मांडू में आज से कांग्रेस विधायकों के दो दिन के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो चुकी है। इस परिक्षण शिवर में विधायकों को जनता और मीडिया से संवाद, सोशल मीडिया पर बयान सहित आगामी चुनाव की रणनीति पर काम करने को लेकर टिप्स दिए गए। तो वही इस पाठशाला में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी विधायकों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि पार्टी से बड़ा कोई भी नेता नहीं है। पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए त्याग करना होगा।
नेता से पार्टी नहीं चलती हमें सोच बदलना होगी
पार्टी मैं से नहीं हम से चलेगी। पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए त्याग करना होगा। पार्टी से बड़ा कोई भी नेता नहीं है। एक नेता से पार्टी नहीं चलती हमें सोच बदलना होगी। सबको साथ लेकर चलना होगा। जिम्मेदारी सभी नेताओं को देनी होगी। ऐसा ना हो जो नेता को नापसंद उसे जिम्मेदारी ना मिले। आने वाला चुनाव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर होगा चुनाव, इस मजबूत करना होगा।
मांडू में ‘नव संकल्प शिविर’ की हुई शुरुआत
बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस पहली बार अपने विधायकों को संगठित रूप से प्रशिक्षण दे रही है। जिसका नाम ‘नव संकल्प शिविर’ दिया गया है। इस शिविर को वर्चुअली राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित कर विधायकों को पार्टी की विचारधारा से अवगत करवाया। इस शिवर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, सुप्रिया श्रीनेत, अजय माकन, पवन खेड़ा जैसे दिग्गज नेताओं के सत्र हुए।