भोपाल : मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है। जहां एक ही पते पर 50 या उससे ज्यादा मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इतना ही नहीं 7.95 लाख पतों पर 1 घर मे 20 वोटर दर्ज है। इस बात का खुलासा खुद मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने एक रिपोर्ट के जरिए किया। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने जब उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का डेटा तैयार करवाया, तब जाकर गड़बड़ी का खुलासा हुआ।
एक ही घर में 50 या उससे ज्यादा मतदाता रजिस्टर्ड
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग की नई रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में 1697 ऐसे पते मिले हैं, जहां एक ही घर में 50 या उससे ज्यादा मतदाता रजिस्टर्ड हैं, इनमें नगरीय निकाय और पंचायत क्षेत्र दोनों ही शामिल हैं। इतना ही नहीं भोपाल में भी 81 पतों पर 50 से अधिक वोटर रजिस्टर्ड हैं। जिनकी जांच के लिए निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिए है।
फील्ड वेरिफिकेशन करवाया जायेगा
इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग मतदाताओं की जांच के लिए फील्ड वेरिफिकेशन करवाएगी। ताकि जांच में यह स्पष्ट हो सके कि कौन सा नाम फर्जी है और कौन सा नाम सही। अगर जांच में फर्जी नाम पाए जाएंगे तो उन्हें तुरंत ही मतदाता सूची से डिलीट कर दिया जाएगा।
इन जिलों में मिली गड़बड़ी
मध्य प्रदेश के जिन जिलों के निकायों और पंचायत क्षेत्रों में गड़बड़ी मिली है, उनमें सीहोर, मंदसौर, मुरैना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर और अशोकनगर शामिल है, इसके अलावा सागर जिले की मकरोनिया नगर पालिका में भी तय संख्या से ज्यादा मतदाता मिलने का मामला सामने आया है।