
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की बेरूखी के कारण किसानों के फसलों की बुआई का काम प्रभावित हो गया है. दरअसल मानसून में अब तक 55 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इसी अवधि की दस वर्षों की वार्षिक औसत वर्षा का मात्र 54 फीसदी रही है, और अब तक औसत 101 वर्षा मिमी हो चुकी है.
बुआई का काम प्रभावित:
ऐसे में मानसून की बेरूखी के वजह से तहसीलों में धान सहित अन्य खरीफ फसलों की बुआई का काम प्रभावित हो गया है. ऐसे में लगभग 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खुर्ग बुआई हो पाई है. वहीं धान बुआई का लक्ष्य इस खरीफ में 39 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रखा गया है. खरीफ फसलों की बुआई के कार्य में तेजी लाई जा सकती है. लेकिन अल्प व खंडवर्षा से परेशान किसान अब अच्छी बारिश का इंतजार रहे हैं.
अब तक हुई इतनी बारिश:
सूत्रों के मुताबिक इस साल नारायणपुर जिले में केवल 8.6 फीसदी औसत वर्षा दर्ज की गई है. इसी तरह बेमेतरा में 16, सुकमा में 11, कोंडागांव में 19, धमतरी में 18, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 20, बालोद में 35, मुंगेली में 19,बिलासपुर में 26, बीजापुर में 38, ककिर में 30 और राजनांदगांव में 31फीसदी औसत वर्षा हो पाई है. इसके अलावा तरह अन्य कई जिलों में 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई है. केवल सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया व रायगढ़ में औसत से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है.