होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दिशा समिति की बैठक: केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की हुई समीक्षा, गुडेलिया बनेगा सांसद आदर्श ग्राम ... 

दिशा समिति की बैठक: केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की हुई समीक्षा, गुडेलिया बनेगा सांसद आदर्श ग्राम ... 

बलौदाबाजार-भाटापारा: प्रदेश के बलौदाबाजार जिले में आज विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की समीक्षा बैठक की गई है। इस दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े ने  बैठक की अध्यक्षता की, जबकि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ये बैठक बलौदाबाजार जि ला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई है। बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई और योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।

प्रमुख निर्देश एवं निर्णय:

ग्राम गुडेलिया को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर मॉडल ग्राम बनाने का निर्णय। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुँचाने के निर्देश। अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावासों में 100% प्रवेश और व्यवस्थाएं सुधारने की बात कही गई। वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन पर विशेष बल। सभी शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य किया जाएगा। नगर पालिकाओं में भवन निर्माण की अनुमति में भी इसे शर्त के रूप में जोड़ा जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुँचाने हेतु समीक्षा और जल स्रोत विहीन गांवों में वैकल्पिक उपायों पर कार्य तेज करने के निर्देश।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा:
  
नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील। ईएसआई योजना के तहत जिले में 200 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण हेतु समन्वय करने के निर्देश।बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के अंतर्गत बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर भी चर्चा हुई। वाहनों की गति नियंत्रण और नशे में वाहन चलाने वालों पर निगरानी बढ़ाने को कहा गया। साथ ही, औद्योगिक विस्तार को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों के लिए बायपास एवं रिंग रोड की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।

प्रमुख उपस्थितगण:

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, भाजपा नेता अश्वनी शर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा सहित विभागीय अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ही साकार किया जा सकता है। इसी दिशा में जिले में समग्र विकास के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करेंगे।


संबंधित समाचार