BHOPAL TO UJJAIN FLIGHT : भोपाल : मध्यप्रदेश में बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों के लिए भी हवाई सेवाएं धीरे धीरे कर शुरू की जा रही है। जिससे न सिर्फ प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी। बल्कि छोटे शहरों को विकास और रोजगार के नए अवसर भी मिल सकेंगे। इसी कड़ी में भोपाल से उज्जैन के लिए भी जल्द हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जिसका संचालन स्पिरिट एयरलाइन द्वारा किया जायेगा।
6 माह के अंदर तैयार होगा उज्जैन एयरपोर्ट
बता दें कि भोपाल और उज्जैन के बीच हवाई सेवा फरवरी माह से शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर एयरलाइन कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार महज 6 माह के अंदर उज्जैन एयरपोर्ट तैयार हो जायेगा। बता दें कि केंद्र की उड़ान योजना और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से यह सेवाएं शुरू होने जा रही है।
8 सीटों वाला छोटा एयरक्राफ्ट भरेगा उड़ान
फ़िलहाल 8 सीटों वाला छोटा एयरक्राफ्ट भोपाल से उज्जैन के लिए उड़ान भरेगा। इसके बाद सेवाओं को और बेहतर किया जायेगा। उज्जैन के अलावा नीमच, शिवपुरी, शहडोल, खंडवा और मंडला को भी भोपाल से जोड़ने पर विचार किया जा रहा।