होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दीपक बैज का दावा: 'छत्तीसगढ़ में वोट चोरी का जल्द होगा बड़ा खुलासा, कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन तय'

दीपक बैज का दावा: 'छत्तीसगढ़ में वोट चोरी का जल्द होगा बड़ा खुलासा, कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन तय'

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक मुद्रा में आ गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि प्रदेश में मतदाता सूची में हेरफेर और वोट की चोरी को लेकर जल्द बड़ा खुलासा किया जाएगा।

दीपक बैज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला अध्यक्षों को वोट चोरी की जांच के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।

कांग्रेस का नारा – "वोट चोर गद्दी छोड़ो"

22 अगस्त से 7 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

इसके बाद 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें देशभर में 5 करोड़ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे।

कांग्रेस का यह आंदोलन चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से चलाया जाएगा।

दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में वोट चोरी के गंभीर मामले को उठाया, अब कांग्रेस इसे जन-जागरूकता और विरोध का रूप दे रही है।

बीजेपी पर तीखा हमला

दीपक बैज ने हाल ही में घोषित छत्तीसगढ़ भाजपा की कार्यकारिणी समिति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि: "BJP में अब चापलूसों को ही जगह मिल रही है, मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी नेता रवि भगत जैसे सक्रिय युवाओं को कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है, जबकि केवल परिक्रमा करने वाले नेताओं को शामिल किया गया है।


संबंधित समाचार