होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ujjain news : बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे क्रिकेटर गौतम गंभीर, भस्म आरती में हुए शामिल, मां बगलामुखी के भी किए दर्शन

ujjain news : बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे क्रिकेटर गौतम गंभीर, भस्म आरती में हुए शामिल, मां बगलामुखी के भी किए दर्शन

उज्जैन : बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने तड़के सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ बैटिंग कोच शीतांशु कोटक भी मौजूद रहे। जहां दोनों ने विधि विधान से महादेव की पूजा अर्चना कर 18 जनवरी को खेले जाने वाले मैच के लिए टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की।

मंदिर समिति ने किया सम्मानित

आरती के बाद गौतम गंभीर ने मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए और नंदी पर जल अर्पित किया। इसके बाद मंदिर समिति की ओर सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया ने गंभीर और शीतांशु को वस्त्र और प्रसाद देकर सम्मानित किया।

गंभीर चार बार भस्म आरती में हो चुके है शामिल

दर्शन के बाद गंभीर ने कहा की बाबा महाकाल के दरबार में लगातार आता रहता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद देश, परिवार और सभी पर बना रहे। बता दें कि गौतम गंभीर पांच महीने पहले भी अपने परिवार के साथ बाबा के दर्शन करने आए थे। गंभीर अब तक चार बार भस्म आरती में शामिल हो चुके है। 

गंभीर ने मां बगलामुखी के भी दर्शन किए

इसके अलावा भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने नलखेड़ा स्थित विश्‍व प्रसिद्ध मां बगलामुखी के भी दर्शन किए। जहां उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान गंभीर ने देश की सुख-शांति, समृद्धि और सफलता की कामना की। इस मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
 


संबंधित समाचार