होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से कल मिलने पहुंचेंगे राहुल गांधी, ऐसा रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, तैयारी शुरू

MP NEWS : भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से कल मिलने पहुंचेंगे राहुल गांधी, ऐसा रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, तैयारी शुरू

भोपाल : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी कल यानि की 17 जनवरी को इंदौर के दौरे पर रहेंगे। जहां वो भागीरथपुरा में हुए जल कांड से पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के आगमन की तैयारी जहां पार्टी ने शुरू कर दी है। तो वही उनके दौरे का रूट और पूरा शिड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके तहत राहुल गांधी 17 जनवरी को सुबह 11:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे। 

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होंगे और करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से वो सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल जाएंगे. 11:45 से 12:15 तक अस्पताल में भर्ती जल प्रदूषण पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे भागीरथपुरा पहुंचेंगे, जहां 12:45 से 1:45 तक प्रभावित परिवारों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. दोपहर 2:30 बजे वे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

24 लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि अभी तक भागीरथपुरा में जहरीला पानी पीने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि बड़ी संख्या में अब भी लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। इसी कड़ी में 11 जनवरी को इंदौर में कांग्रेस ने न्याय यात्रा का आयोजन किया था। जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए थे। 

 


संबंधित समाचार